राज्य में स्पोर्ट्स प्रतिभा की कमी नहीं: भूषण भगत

360° Ek Sandesh Live Sports States

Amit Ranjan

सिमडेगा/जलडेगा: जलडेगा प्रखंड के ओडगा सरूबहार मैदान में मिशन बदलाव के तत्वावधान पर 2 अक्टूबर गांधी जयंती के अवसर पर चार दिवसीय फुटबाल टूर्नामेंट का आयोजित फाइनल के समापन में मिशन बदलाव के संस्थापक भूषण भगत ने कहा कि हमारे राज्य में प्रतिभा की फौज है और अगर राज्य सरकार प्रतिभाओ को निखारने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर सकता है। इसके लिये रणनीतियों एवं प्लानिंग की जरूरत है, भूषण भगत ने कहा कि स्पोर्ट्स और खेलों में रुचि, हमें जीवन में कठिन परिस्थितियों का सामना करने और शरीर और मस्तिष्क को तनाव रहित बनाने में मदद करती है। यह टीम सदस्यों के बीच में मित्रता की भावना को विकसित करने, एक साथ काम करने की आदत को बढ़ावा देती है। मिशन बदलाव के संस्थापक पंकज गौसमी ने कहा कि यह मस्तिष्क और शरीर को आकार देने और थकान और सुस्ती को हटाने के द्वारा मानसिक और शारीरिक कड़ाई वाले व्यक्ति का निर्माण करती है। यह पूरे शरीर में रक्त परिसंचरण में सुधार करती है इस प्रकार, व्यक्ति के मानसिक और शारीरिक स्तर में सुधार होता है। मिशन बदलाव राँची के अवध बिहारी ने कहा कि स्पोर्ट्स और खेल वो गतिविधियाँ है जो, व्यक्ति को उच्च स्तर की क्षमता के साथ व्यक्ति को और अधिक सक्षम बनाता है। यह मानसिक थकावट दूर करता है और हमें किसी भी कठिन काम को करने के लिए सक्षम बनाता है। मिशन बदलाव सिमडेगा के जिलाध्यक्ष तुलसी साहू और जंयती बड़ाईक ने कहा कि आधुनिक शिक्षा प्रणाली में, शिक्षा को और अधिक दिलचस्प बनाने के लिए खेल को शिक्षा का अभिन्न अंग बना दिया गया है। शिक्षा को बिना खेलों के अधूरा माना जाता है क्योंकि खेलों के साथ शिक्षा, बच्चों का अध्ययन की ओर अधिक ध्यान खिंचती है। लड़का और लड़की में कोई फर्क नहीं है जिस नजर से लड़कों को देखा जाता है उसी नजर से लड़कियों को भी देखने की जरूरत है। गांव के लोगों को लड़कियों के प्रति मानसिकता को बदलना चाहिए की बच्चियों भी कुछ कर सकती है, मौके पर उपस्थित थाना अधिकारी ने भी खेल को अच्छी तरह खेलने की बात कही तथा प्रखंड में इस तरह का आयोजन बच्चों के प्रतिभा को दिखाने का अच्छा अवसर होता है इनका खिलाड़ियों के प्रति शुभ सन्देश था। मौके खिलाड़ियों को अपने खेल को अच्छी तरह खेलने के लिए प्रेरित किया साथ ही सभी विजेता उपविजेता टीमों को शुभकामनाएं दी। तीर्थ नाथ आकाश ने खिलाड़ियों को तथा खेल आयोजन समिति को शुभकामनाएं देते हुए आगे भी इसी तरह खेल तथा प्रोग्राम कराते रहने तथा हर सम्भव सहयोग की बात कही। वही टीम में 16 टीमों ने भाग लिया। रेफरी की भूमिका शांतियल जोजो, रवि गोप तथा विष्णु तिर्की ने किया। टूर्नामेंट का फाइनल मैच बालक वर्ग सोरडा उड़ीसा बनाम पठान क्लब ओडगा के बीच बीच खेला गया।ओडगा की टीम2-0 से विजय रही , वही बालिका वर्ग में पैतनो बनाम ओडगा महुआ टोली के बीच खेला गया जिसमें ओडगा महुआ टोली टीम 1-0 से विजय रही। पुरुष वर्ग में विजय टीम को मिशन बदलाव के संस्थापक भूषण भगत तथा ओडगा ओ पी प्रभारी पंकज कुमार के द्वारा पुरस्कार का वितरण किया गया तथा उपविजय टीम को ओडगा मुखिया मुकुट समाज तथा तीर्थनाथ आकाश जी के द्वारा दिया गया। बालिका वर्ग में विजय टीम को आवध लाल जी तथा मिशन बदलाव के महिला जिला अध्यक्ष जयंती देवी के द्वारा दिया गया। उपविजय टीम को पंकज कुमार गोस्वामी तथा जिला अध्यक्ष तुलसी साहू के द्वारा दिया गया। वही ओडगा ओ पी के एएसआई प्रमोद कुमार के द्वारा बालिका वर्ग विजय टीम को उत्कृष्ट प्रदर्शन देखकर नगद राशि देकर सम्मानित किए। मिशन बदलाव के द्वारा ऊर्जा पंचायत में कार्यरत साहियोंं के उत्कृष्ट कार्यो को देखते हुए सोल ओढा कर सभी साहियों को सम्मानित किया गया।
मौके पर रांची से संस्थापक भूषण भगत, पंकज गौसमी, अवध लाल, तीर्थ नाथ आकाश तथा सिमडेगा टीम से जिलाध्यक्ष तुलसी साहू, संतोष जोजो, महिला जिलाध्यक्ष जयंती देवी, ओडगा ओपी प्रभारी पंकज कुमार, उपाध्यक्ष दीपक चीक बड़ाईक , एसआई प्रमोद कुमार, रवि गोप, पंचायत समिति सदस्य ओरगा सह सदस्य दीपक कुमार महतो, अन्नू खान, मो. शाहजहाँ खान, इस्लाम मियां, मो. फरीद आलम, रोहित राणा, छोटू बड़ाईक, आकाश डांग, अमित बड़ाइक, नरेश बडाईक, विकास महतो, मुकेश साहू, जितेंद्र महतो, सहदेव साहू, आशिक खान, संतोष गोप, अनमोल डांग, सुभम कुमार साहू, सुहेल अहमद, राजेंद्र मांझी, प्रभा देवी, गुड्डू साहू, छोटू तिर्की, बबलू खान, प्रखंड के जनप्रतिनिधि तथा खेल प्रेमी उपस्थित थे।