IPL 2023 में चीयरलीडर्स की हुई वापसी, फैंस हुए गदगद

Sports

आईपीएल के 16वें सीजन में कई बदलाव हुए. 2019 के बाद इस बार फिर सभी टीमें को होम एंड अवे रूल से मैच खेलने का मौका मिला. इस बार इम्पैक्ट प्लेयर रूल भी लाया गया है. इसके अलावा कप्तानों के पास टॉस के बाद भी टीम में बदलाव करने का मौका रहेगा. लेकिन इन सभी से अलग एक बार फिर आपको मैदान पर चीयरलीडर्स देखने को मिल रही है.

2019 के बाद नहीं थी चीयरलीडर्स

साल 2019 के बाद कोरोना के कारण आईपीएल में चीयरलीडर्स की प्रथा खत्म कर दी गई थी. तीन साल के बाद अब जब मैच घरेलू ग्राउंड में हो रहे हैं तब चीयरलीडर्स की वापसी फिर से हुई है.

सभी टीम रखती है चीयरलीडर्स  

बता दें कि आईपीएल 2023 में कुल 10 टीमें हैं. सभी टीमें अपने-अपने हिसाब से चीयरलीडर्स रखते हैं. ये टीम मैनेजमेंट तय करता है कि उनकी टीम के लिए सिर्फ लड़कियां परफॉर्म करेंगी या फिर लड़के और लड़कियां दोनों. चीयरलीडर्स के आने से दर्शक काफी खुश हैं.