सड़क हादसा : मसूरी-देहरादून मुख्य मार्ग पर खाई में गिरी बस

States

उत्तराखंड से बेहद ही दुखद खबर सामने आ रही है. राज्य के मसूरी-देहरादून मुख्य मार्ग पर जा रही बस सड़क हादसे का शिकार हो गई. इस हादसे के कारण बस खाई में गिर गई. मिली जानकारी के अनुसार बस देहरादून जा रही थी. हादसा मसूरी- देहरादून मुख्य मार्ग में आईटीबीपी के पास एक मोड़ में हुई. दरअसल, उस दौरान बस अनियंत्रित हो गई और खाई में गिर गई.

हादसे की सूचना मिलते ही मसूरी पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. साथ ही अग्निशमन दल, एंबुलेंस और स्वास्थ्य विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची. घायलों को बाहर निकाला जा रहा है. स्थानीय लोग भी राहत कार्य में मदद कर रहे हैं. यह हादसा मसूरी से चार किलोमीटर नीचे हुआ है. अब तक घायलों का आंकड़ा सामने नहीं आया है. हालांकि बताया जा रहा है कि बस में करीब 30 से 35 लोग सवार थे.