Eksandeshlive Desk
रांची । गीत संगीत कि खुशबू पूरे झारखंड में बिखरने वाला होनहार छात्र काव्य नाथ शाहदेव आज काफी मशहूर हो चुका है । कई चुनौतियों का सामना करते हुए अब वह आगे बढ़ रहा है । फलाही कमेटी की ओर से कांके निवासी काव्य नाथ शाहदेव को कांके के एक होटल में मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया । काव्या गीत संगीत के क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का परचम लहरा रहा है राज्य समेत रांची का नाम रोशन कर रहा है । फलाही कमेटी के अध्यक्ष बुलंद अख्तर ने काव्य नाथ शाहदेव की काफी तारीफ की । उन्होंने कहा कि इतनी छोटी सी उम्र में अपनी प्रतिभा का परचम लहराया है । उन्होंने कहा कि काव्य की आवाज बहुत अच्छी है। आने वाले कल का स्टार है। काव्य की मां ने बताया कि जब से मेरी आवाज मेरी पहचान ने मंच दिया तब से काव्य मशहूर हो गया है । उन्होंने बताया कि अपनी मेहनत और लगन से आगे बढ़ रहा है । अभी वह क्लास 10th में है . इस मौके पर संस्था के अध्यक्ष बुलंद अख्तर, संतोष कुमार , सुलोचना शाहदेव , कृति शाहदेव आदि मौजूद थे।