रविकांत को मिला तृतीय पुरस्कार, वोटर अवेयरनेस पर गया गीत, मुख्य निवार्चन पदाधिकारी ने पुरस्कार प्रदान किया

Education States

Eksandeshlive Desk

लातेहार: आसन्न लोकसभा चुनाव को लेकर झारखंड निर्वाचन आयोग के द्वारा झारखंड वोटर अवेयरनेस कांटेस्ट का आयोजन 29 अप्रैल को निर्वाचन भवन में किया गया। प्रतियोगिता में झारखंड के सभी जिलों से 20 म्यूजिक वीडियो एलबम शामिल थे इसमें लातेहार जिले के लोक कलाकार रवि कांत भगत को तीसरा पुरस्कार प्राप्त हुआ। झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (सीइओ) के रवि ने रविकांत भगत को नकद पुरस्कार सहित ट्रॉफी एवं प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया। एक संदेश से बातचीत करते हुये रविकांत भगत ने बताया कि उसने वोटर अवेर्नेस को लेकर एक नागपुरी गीत तैयार किया था।गीत के बोल थे हमीन हे कि भारत वासी , हमीन हे कि जिम्मेदार नागरिक , चला सभे करब मतदान , ई है संविधान के वरदान
उन्होंने बताया कि इस गीत को खुद उन्होंने लिखा और गाया है जबकि संगीत सुकुल उरांव ने दिया है। एलबम में दिनेश देवा , विजय प्रभाकर, रिंकु उरांव, लवकेश उरांव, अंकिता बेक, बालकरण उरांव व सबिता उरांव ने अभिनय किया है। जबकि कैमरा एवं एडीटिंग रांची के रवि मुंडा ने किया है रविकांत ने कहा कि चुनाव लोकतंत्र का महापर्व है और लोगों को अपने घरों से निकल कर मतदान अवश्य करना चाहिये। एक सशक्त लोकतंत्र के लिये शत प्रतिशत मतदान आवश्यक है बता दें , कि झारखंड रत्न से सम्मानित रविकांत भगत ने कुडुख व नागपुरी भाषा में एक वीडियो एलबम का निर्माण किया है और कई कई पुरस्कार जीते है।