शराब कंपनी पर आईटी का छापा, मिले इतनी नगदी की गिनती करने वाली मशीनें हुई खराब

Crime States

Eksandeshlive Desk
रांची : इनकम टैक्स विभाग ने ओडिशा और झारखंड की एक शराब कंपनी बौध डिस्टिलरीज प्राइवेट लिमिटेड पर छापेमार कार्रवाई करते हुए बड़ी मात्रा में नकदी बरामद की है। आयकर सूत्रों की मानें तो झारखंड के एक कारोबारी के यहां भी कार्रवाई हुई है। इस एक्शन में बहुत बड़ी मात्रा में नोटों की गड्डियां बरामद की गई हैं और तब से इनकी गिनती का काम किया जा रहा है।
सूत्रों ने बताया कि 50 करोड़ से अधिक की नकदी बरामद की गई है और अभी भी गिनती की जा रही है। नोटों की इतनी अधिक संख्या है कि गिनती करने वाली मशीनें खराब हो रही हैं। आईटी सेल ने ओडिशा के बोलांगीर, संबलपुर और झारखंड के रांची, लोहरदगा में कार्रवाई की है।
सूत्रों का कहना है कि इस आईटी रेड अभी खत्म नहीं हुई है। डिपार्टमेंट के लोग अभी भी मौके पर मौजूद हैं और कार्रवाई जारी है। यहां बुधवार को 50 करोड़ से अधिक की नकदी बरामद हो चुकी है।