झारखंड के शहीदों के गांवों का विकास होगा : चम्पई सोरेन

States

Eksandeshlive Desk

रांची : ओरमांझी के पिस्का गांव स्थित शहीद जीतराम बेदिया चौक पर शाहिद जीतराम बेदिया की 221वीं जयंती समारोह का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि मंत्री चम्पई सोरेन ने कहा कि झारखंड वीरों की धरती है,शहीद किसी एक समुदाय का नहीं होता वे सभी समुदाय के होते हैं। उन्होंने कहा कि सभी शहीद स्थलों का सुंदरी करण होगा,और सुरूआत जीतराम बेदिया के गांव से होगा।राज्यसभा सांसद प्रो० आदित्य प्रसाद साहू ने कहा जो भी इस धरती पर आए हैं,उन्हें एक दिन जाना है। इसलिए अच्छे और बुरे को समझते हुए काम करें। कहा समाज में फैले कुरीतियों को हम सबको मिलकर हटाना होगा। सांसद संजय सेठ ने कहा ऐसे सभी स्वतंत्रता सेनानी का दिल्ली के नये सांसद भवन परिसर में प्रतिमा लगे,हम प्रधानमंत्री व लोकसभा अध्यक्ष से मिलकर मांग रखेंगे। इतिहास के पन्नों में इन वीरों का गाथा लिखी जानी चाहीए,हम प्रयास करेंगे शहीद का सम्मान पुरा देश का सम्मान है। विधायक राजेश कच्छप ने कहा सिर्फ आश्वासन से काम नहीं चलेगा,शहीद जीतराम बेदिया सहित झारखंड के सभी शहीदों का नाम इतिहास के पन्नों में लिखि जानी चाहिए। इनके अलावे पूर्व सांसद रामटहल चौधरी,लक्ष्मीनारायण मुण्डा,भीम मुण्डा ने भी उक्त सभा को संबोधित किया। मौके पर मुख्य रूप से उप प्रमुख रिजवान अंसारी,आजसू पार्टी नेता रामधन बेदिया,मुखिया रीना देवी,विरेन्द्र मुण्डा,पंचायत समिति सदस्य रश्मि रेखा मुण्डा,सांसद प्रतिनिधि राजेश गुप्ता,रोहित साहू भाजपा नेता भीम मुण्डा,चतुर साहू समेत कई गणमान्य उपस्थित थे।कार्यक्रम का संचालन कामेश्वर बेदिया व शंकर बेदिया ने किया। इस सफल आयोजन में समिति के अध्यक्ष कामेश्वर बेदिया उपाध्यक्ष मीना बेदिया सचिव महेश बेदिया कोषाध्यक्ष नागेन्द्र बेदिया आदि समिति के सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा।