मेसरा में एक लाख भक्तों ने की मां रक्षा काली की पूजा

360° Ek Sandesh Live Religious

Mustafa ansari

मेसरा : बीआईटी मेसरा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत पश्चिमी मेसरा में वैशाख अमावस्या की रात्रि को मां रक्षा काली पूजा सह एक दिवसीय मेला का विधिवत समापन आठ मई दिन बुधवार को हुआ। उक्त समारोह के मुख्य अतिथि कांके प्रखंड पूर्वी के जिला परिषद सदस्य संजय कुमार महतो एवं विशिष्ट अतिथि कांके प्रखंड प्रमुख सोमनाथ मुंडा रहे। उपस्थित अतिथियों को आयोजन समिति द्वारा बुके देकर एवं माला पहनाकर सम्मानित किया गया। इस दौरान मां काली की प्रतिमा का विसर्जन किया गया। मेला में विभिन्न राज्यों से लगभग एक लाख श्रद्धालु पहुंचकर मां काली की पूजा-अर्चना की। साथ ही हजारों भक्तों ने अपनी मनोकामना पूर्ण होने पर राज परिवार प्रांगण में स्थित मां रक्षा काली मंदिर के दरबार में व मेसरा के मंडा टांड़ स्थित नया काली मंदिर के दरबार उक्त दोनों मंदिर प्रांगण में बकरे की बलि दी। 

Spread the love