लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के मतदान को लेकर एसएसपी ने बैठक की,कई दिशा निर्देश दिये

360° Crime Ek Sandesh Live

Kamesh Thakur
रांची: लोकसभा चुनाव 2024 के चतुर्थ चरण 13 मई 2024 के मद्देनजर रांची के अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र तमाड़ व मांडर विधानसभा क्षेत्र में स्वतंत्र, निष्पक्ष, एवं शांतिपूर्ण चुनाव कराने हेतु अर्धसैनिक बल एसएसबी, सीआरपी व झारखंड जगुआर के वरीय पदाधिकारियों के साथ एसएसपी चन्दन कुमार सिंहा ने बुधवार को बैठक की। जिसमे फोर्स का मूवमेंट,रूट सैनिटाइजेशन, बूथ सैनिटाइजेशन,एरिया डोमिनेशन, डीमाइनिंग, क्लस्टर में ठहरने हेतु आधारभूत सुविधाओं इत्यादि विषयों पर चर्चा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। बैठक में ग्रामीण एसपी के द्वारा प्रेजेंटेशन,एवं मैप के जरिये आवश्यक बिंदुओं को रेखांकित किया गया। बैठक समापन के उपरांत एसएसपी के द्वारा अर्धसैनिक बल के सभी पदाधिकारी को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।