sunil Verma
रांची: रांची के सांसद सह एनडीए उम्मीदवार संजय सेठ ने बुधवार को लगातार दूसरे दिन जन संवाद कार्यक्रम की शुरूआत किया। बुधवार को जन संवाद कार्यक्रम की शुरूआत चांडिल प्रखंड के तमुलिया गांव से हुआ। तमुलिया में ग्रामीणों से मिलते हुए सांसद ने केंद्र सरकार के लाभकारी योजनाओं की जानकारी दी और चुनाव में समर्थन मांगा। उन्होंने कहा कि समस्याओं के समाधान और सदन में क्षेत्र की मुखर आवाज बनने में मतदाता अपनी सहभागिता निभाएं। सांसद ने कहा कि सदन में जनता की आवाज बुलंद करने के लिए उनका समर्थन करें। सांसद संजय सेठ बुधवार को तमुलिया के बाद बंधुगोड़ा, कपाली बस्ती,कमारगोड़ा, डोबो, धन्नीगोड़ा, रूगड़ी, पुडीसिली, गौरी समेत विभिन्न गांवों में लोगों से मुलाकात कर समर्थन मांगे। जन संवाद कार्यक्रम चलाने के बाद बुधवार की दोपहर बाद वे रांची के लिए प्रस्थान करेंगे। रांची में भी वे देर शाम तक विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे और अपना चुनाव प्रचार करेंगे।