खुशियों की उड़ान संस्था की महिलाओं ने अपने हाथों से जरूरतमंदों को कराया भोजन

States

Eksandeshlive Desk

धनबाद : समाज सेवी संस्था केयर एंड सर्व फाउंडेशन प्रतिदिन की तरह आज भी जरूरतमंदों को भोजन कराए। आज का भोजन का महत्व कुछ और ही था क्योंकि आज का भोजन का राशि खुशियों का उड़ान धनबाद, केयर एंड सार्व फाउंडेशन के पेट्रोन आलोक कुमार झा, स्वर्गीय शनिचरि देवी जी के पुण्यतिथि पर उनके परिवार द्वारा और अपने नाम गुप्त रखते हुए एक दानदाता द्वारा राशि भेजा गया था, जिससे जरूरतमंदों के लिए विशेष भोजन बनाया गया था। जिसमें खीर, पूरी सब्जी, मिठाई, केला और एक एक मिनरल वाटर का बोतल दिया गया।जिसे शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज अस्पताल ( पीएमसीएच अस्पताल परिसर) में 257 जरूरतमंदों को भोजन कराया गया। सभी दानदाताओं के साथ इस मौके पर खुशियों के उड़ान संस्था के महिलाओं ने अपने हाथों से जरूरतमंदों को भोजन कराया।आपको बता दे कि समाज सेवी संस्था केयर एंड सर्व फाउंडेशन पिछले 16 अक्टूबर 2021 से बिना रुके प्रतिदिन एक टाइम का भोजन जरूरतमंदों के बीच बांट रहे हैं।
केयर एंड सर्व फाउंडेशन के मीडिया प्रभारी एन के खवास ने बताया कि आज का कार्यक्रम में संस्था के अध्यक्ष प्रभात चंद्र, सचिव राजेश कुमार सिंह के अलावा रॉबिन चटर्जी, श्री अलोक कुमार झा के परिवार, स्वर्गीय शनिचरि देवी जी के परिवार के साथ साथ खुशियों के उड़ान के अंजलि कल्याणी,मंजू पाण्डेय,प्रिया सिंह,अर्चना सिंह,कल्पना दुबे, उपेन्दर सिंह, विनय सिंह, मंजू पाण्डेय, सरिता सिंह और मुन्ना खान उपस्थित थे जिसमे खुशियों का उड़ान के महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।