टेंडर कमीशन घोटाले मामला: ईडी ने 6 घंटे पूछताछ के बाद मंत्री आलमगीर आलम को किया गिरफ्तार

360° Crime Ek Sandesh Live

Eksandesh Desk

रांची: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम को दिनभर पूछताछ के बाद बुधवार शाम टेंडर कमीशन घोटाले में गिरफ्तार कर लिया। मंत्री आलमगीर आलम बुधवार को हिनू स्थित ईडी आॅफिस 11.30 बजे पहुंचे थे। जिसके बाद ईडी उनसे पूछताछ शुरू कर दी। ईडी की पूछताछ में असलमगीर आलम 35.23 करोड़ रुपये बरामदगी के मामले में संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। इससे पूर्व मंगलवार को ईडी के अधिकारियों ने मंत्री से साढ़े नौ घंटे तक पूछताछ की थी। साथ ही 15 मई को फिर ईडी के क्षेत्रीय कार्यालय आने को कहा था।
ग्रामीण विकास मंत्री के पीएस संजीव लाल और उसके सहायक जहांगीर आलम के घर से 35.23 करोड़ रुपये बरामद होने के बाद ईडी ने मंत्री को 12 मई को समन जारी कर 14 मई को 11:00 बजे पूछताछ के लिए रांची के हिनू स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में आने को कहा था। बताया जा रहा है कि आलमगीर, संजीव और उसकी पत्नी रीता को आमने-सामने बैठाकर ईडी ने पूछताछ की। ईडी ने आलमगीर आलम से बरामद कैश के बारे में पूछताछ की लेकिन उनके जवाब से ईडी संतुष्ट नहीं हुई। ईडी ने आलमगीर से रुपये के स्रोत के बारे में पूछताछ की। पूछा गया कि कहां-कहां से रुपये आए और कमीशन की राशि कहां-कहां बंटती थी।
आपको बताते चले कि ईडी ने बीते पांच मई को टेंडर कमीशन घोटाले में मंत्री आलमगीर के निजी सचिव संजीव लाल सहित अन्य लोगों के ठिकानों पर छापेमारी की थी। इस दौरान ईडी ने संजीव लाल के नौकर जहांगीर और बिल्डर मुन्ना सिंह के ठिकानों से कुल 35.23 करोड़ रुपये नकदी बरामद किये थे। इस मामले में ईडी ने कार्रवाई करते हुए पांच मई की देर रात को आलमगीर आलम के निजी सचिव संजीव लाल और उसके सहायक जहांगीर आलम को गिरफ्तार कर लिया था। इसके बाद ईडी ने दोनों को कोर्ट में पेश किया और रिमांड पर लिया है।