Mustafa Ansari
मेसरा : कांके प्रखण्ड के ग्राम पंचायत चुट्टू में रिंग रोड के कुछ ही दूरी पर स्थित तालाब के पास कांग्रेस पार्टी का चुनावी कार्यालय का उद्घाटन किया गया। जिसकी अध्यक्षता जिला ग्रामीण महासचिव अनवारूल अंसारी ने की। उक्त कार्यालय का उद्घाटन रांची जिला कांग्रेस पार्टी की लोकसभा प्रत्याशी यशस्विनी सहाय के कर कमलों द्वारा विधिवत रूप से फीता काटकर किया गया। जिसका नेतृत्व शिव टहल नायक ने किया। मौके पर यशस्विनी सहाय ने कहा कि मेरे पिताजी सुबोधकांत सहाय ने 25 वर्षों से लगातार जनता की समस्याओं को लेकर आवाज उठाते आये है। मेरे पिताजी लोगों के समस्याओं के निदान के लिए कई आंदोलन चलाया है और इसी का परिणाम है कि आज क्षेत्र में आंदोलनकारी नेता के रूप में मेरे पिताजी की पहचान बनी है। उन्होंने कहा कि मेरे पिताजी की तरह ही मैं सभी समस्याओं का निदान करूंगी। सुश्री सहाय ने उम्मीद जताया कि जनता यह सीट कांग्रेस के झोली में डाल कर उन्हें सेवा का एक मौका देगी। कहा कि जनता का विश्वास वे किसी कीमत पर टूटने नहीं देंगे अगर जनता ने मत के रूप में उन्हें आर्शीर्वाद दिया तो क्षेत्र की बेरोजगारी, महंगाई,अशिक्षा लचर बिजली व्यवस्था के निदान के लिए सदन में मजबूती से आवाज उठाई जाएगी। जनता को किसी भी तरह के धोखें में इस बार नहीं रहने दिया जाएगा जनता भी अब जागरूक है। मौके पर पार्टी के जिला ग्रामीण महासचिव अनवारूल अंसारी,शिव टहल नायक, जावेद अख्तर जेएमएम कांके प्रखंड अध्यक्ष,अब्दुस सलाम, जहांगीर अंसारी, नसरुद्दीन, सफीक, मजनू मल्लिक, खालिद अब्दुस सलाम, अलीमाम अंसारी, शरीफ अंसारी, हयात अंसारी, जबुल अंसारी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।