Eksandeshlive Desk
केंदुआ/ पुटकी : धनबाद लोकसभा चुनाव को लेकर काफी चहल पहल बढ़ गई है एक और जहां राष्ट्रीय पार्टी कांग्रेस और भाजपा आपस में आरोप प्रत्यारोप लगाते हुए जनसंपर्क कर रहे हैं तो वहीं निर्दलीय उम्मीदवार सुनैना सिंह किन्नर भी कहीं किसी से कम नजर नहीं आ रही है. सुनैना किन्नर ने भी शनिवार को धुआंधार जनसंपर्क अभियान चलाते हुए पुटकी, केंदुआ के कई क्षेत्रों में जनसंपर्क कर लोगो से मिलकर उनसे अपने पक्ष मतदान करने की अपील की और सुनैना किन्नर ने केंदुआ कठगोला में जनसंपर्क कर मतदाताओ से कहा कि धनबाद की जनता का कैसे न्याय हो, उन्हें कैसे विकास मिले इसके लिए आप लोग एक मौका किन्नर समाज को दें, जिस पर मैं खरा उतरने की पूरी कोशिश करूंगी मैं अगर धनबाद लोकसभा से जीत हासिल की तो मैं यहां की जनता को कभी मायूस नहीं होने दूंगी क्योंकि धनबाद लोकसभा का चुनाव सिर्फ एक वर्चस्व की तरह है उसे वर्चस्व में किन्नर समाज भी एक प्रत्याशी के रूप में लोगों के बीच आई है और एक मौका आप सभी से मांग रही है।इसलिए धनबाद का कायाकल्प करने के लिए एक किन्नर को इस बार मौका दें।