वात्सल्य किड्स प्ले स्कूल में आयोजित तीन दिवसीय समर कैंप का समापन

Education States

Eksandeshlive Desk
रांची : वात्सल्य किड्स प्ले स्कूल जय प्रकाश नगर रातु रोड मे आयोजित तीन दिवसीय (16-05-2024 से 18-05-2024) समर कैंप का आज समापन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए विद्यालय के प्राचार्य आलोक कुमार ने कहा समर कैंप के पहले दिन बच्चों ने शिक्षिका एकता मिश्रा, हिना सिंह के निर्देशन मे स्विमिंग पूल उत्सव, दूसरे दिन काउंसलर गिन्नी तेहरी के निर्देशन मे देश भक्ति एवं कॉमेडियन मूवी एवं तीसरे दिन शिक्षिका रविता कुमारी के निर्देशन मे इंडोर एवं आउटडोर खेलकुद एवं पेंटिंग का भरपूर आनंद लिया।
मौके पर मुख्य अतिथि विद्यालय के संस्थापिका नीलम देवी ने कहा नन्हें मुन्ने बच्चों के शारीरिक, मानसिक एवं बौद्धिक विकास के लिए इस विद्यालय की स्थापना की गई है। विशिष्ठ अथिति रांची रिग आॅनर एसोसिएशन के अध्यक्ष महेश चंद्रा बच्चों के स्विमिंग पूल के उत्सव आनंद को देखकर काफी आनंदित हुए एवं उन्हें अपना बचपना याद आया।
उन्होनें समर कैंप के भव्य आयोजन के लिए प्राचार्य आलोक कुमार एवं उनके पूरी टीम को बधाई दी। निदेशक शिवनंदन पाठक ने कहा बच्चों के गुणवक्तापूर्ण बेहतरीन शिक्षा के लिए इस विद्यालय मे ढेर सारी सुविधाएं उपलब्ध हैं। समर कैंप के अवसर के विद्यालय मे नामांकन कराने पर विशेष छुट दी जा रही है। निदेशक अविनाश कुमार पाठक ने कहा पढ़ाई के साथ साथ खेलकूद, कैंप, शैक्षणिक भ्रमण आदि क्रिया कलाप से बच्चों मे उत्साह बढ़ता है और झिझक दूर होती है। छात्र क्लब ग्रुप के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव किशोर शर्मा ने भी बच्चों का उत्साह बढ़ा। धन्यवाद ज्ञापन उप निदेशक प्रवास गौरव ने किया। आज तीसरे दिन प्रतियोगिता मे भाग लेने वाले आयु सिंह, कविश डुवा, तृषान हेथ, सौर्य सुमन, नाव्या मल्होत्रा सहित 52 प्रतिभागियों एवं शिक्षकों को प्रमाणपत्र भेंटकर सम्मानित किया गया और कार्यक्रम समापन् की घोषणा की गई। कार्यक्रम को सफल बनाने मे मुख्यरूप से संरक्षक ब्रजेश कुमार पाठक, कुणाल पाठक सहित शिक्षिका कुमारी मेघा दास, मुस्कान कुमारी, चेतना उपाध्याय, सुनिता मिश्रा आदि ने महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई।