निर्दलीय प्रत्याशी डॉ उषा सिंह ने जारी किया संकल्प पत्र

Politics States

Eksandeshlive Desk

बेरमो : गिरिडीह लोकसभा चुनाव में सुशासन दल समर्थित निर्दलीय प्रत्याशी डॉ उषा सिंह ने शनिवार को गिरिडीह के स्थानीय होटल में अपना संकल्प पत्र जारी कया। उन्होंने सकल्प पत्र के माध्यम से विकसित गिरिडीह, सशक्त गिरिडीह का भरोसा दिलाया। उन्होंने संकल्प पत्र जारी करते हुए कहा कि मैं गिरिडीह लोकसभा को औद्योगिक कॉरिडोर बनाउंगी। संसदीय क्षेत्र में मेडिकल एवं इंजीनियरिंग कॉलेज बनाउंगी। साथ ही महिला विश्वविद्यालय का खुलवाउंगी। मैं बेटियों और महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए शिल्प एवं तकनीकी प्रशिक्षण केंद्र बनाउंगी। मैं क्षेत्र में स्वच्छ पेयजल हर घर तक उपलब्ध कराउंगी। 24 घंटे लगातार बिजली उपलब्ध कराउंगी। सभी घरों तक बिजली का कनेक्शन पहुंचाउंगी। गिरिडीह लोकसभा के अंदर बंद सभी कोयला खदानों को पुन: चालू करवाउंगी। बिजली संयत्रों की पूर्ण क्षमता से उत्पादन को भी सुनिश्चित करवाउंगी। मैं सभी कोल आधारित उद्योगों की स्थापना कराउंगी। मैं पारसनाथ गिरिडीह रेलवे लाइन के कार्यो में तेजी लाउंगी। मैं हर प्रखंड में महिला हेल्पलाइन की स्थापना करूंगी। सुशासन दल के अध्यक्ष रामकिंकर पांडे, मिथुन चंद्रवंशी समेत अन्य लोग मौजूद थे। 

डॉ उषा सिहं का जंनसंपर्क अभियान शनिवार को भी जारी रहा। डॉ उषा सिंह ने सैकड़ों कार्यकर्ताओं और समर्थकों के साथ गिरिडीह विधानसभा के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा किया और समर्थन मांगा। उन्होंने परसटांड, नावाडीह, बनियाडीह, टुंडी समेत कई प्रखंडों में मतदताओं से मुलाकात की और अपने पक्ष में मतदान करन का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि अगर मैं सासंद बनती हूं तो इस क्षेत्र में रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य और सुरक्षा की गांरटी देती हूं। मैं जात की नहीं जमात की राजनीति करती हूं। मैं लोगों को एकत्रित कर विकास की राजनीति करने आयी हूं। अगर मेरे उपर विश्वास है तो आपके दुख और दर्द को समाप्त कर दुंगी।