बिहार में 23 जून को विपक्षी एकता की बैठक होने वाली है. उससे पहले ही नीतीश कुमार को बड़ा झटका लगा है. बिहार में महागठबंधन सरकार में सहयोगी पार्टी हिन्दुस्तानी आवामी मोर्चा के मंत्री संतोष मांझी ने मंत्रीपद से इस्तीफा दे दिया है. बता दें कि संतोष सुमन मांझी, जीतन राम मांझी के बेटे हैं.
SC/ ST कल्याण मंत्री थे संतोष मांझी
बिहार के महागठबंधन सरकार में जीतन राम मांझी के बेटे संतोष मांझी SC/ST कल्याण मंत्री थे. उन्होंने अपना इस्तीफा वित्त मंत्री से मुलाकात के बाद दिया है. संतोष मांझी के इस्तीफे के बाद वित्त मंत्री विजय चौधरी ने जीतन राम मांझी से उनके आवास पर मुलाकात की है. जीतन राम मांझी फिलहाल महागठबंधन में रहेंगे या नहीं ये कहना थोड़ा मुश्किल होगा.