पैसे के अभाव में कोई भी न्याय से वंचित नहीं रह सकता : सेक्रेटरी

360° Ek Sandesh Live

Eksandesh live Desk

जेल अदालत सह विधिक जागरुकता शिविर का आयोजन, जेल में बंदियों को दी गई कानून की जानकारी

कोडरमा: जिला विधिक सेवा प्राधिकार कोडरमा के तत्वाधान में रविवार को मंडल कारा कोडरमा में लोक अदालत सह विधिक जागरूकता शिवीर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव गौतम कुमार ने की । उन्होंने इस अवसर पर कहा कि पैसे के अभाव में कोई भी बंदी न्याय से वंचित नहीं रह सकता है। उन्होंने कहा कि गरीबों असहायों की मदद के लिए डालसा हमेंशा ततपर है। उन्होंने कहा कि आप सभी अपने आचरण और व्यवहार में सुधार करें । यहां से निकालकर समान नागरिक जीवन जीने का प्रयास करें। डिप्टी चीफ एलएडीसी किरण कुमारी ने पोक्सो सहित अन्य कानून की जानकारी दी। एलएडीसी अरुण कुमार ओझा ने कहा कि आप यहां से निकलने के उपरांत अपनी गलतियों से सबक लेकर आगे गलती न करने का प्रण ले। उन्होंने कहा कि निर्धन एवं असहाय बंदियों की मदद के लिए डीएलएसए के अधिवक्ता एलएडीसीएस पूरी निष्ठा और ईमानदारी से कार्य कर रहा है ।बंदियों की ओर से बाद निष्पादन के निमित्त दो आवेदन आया। लेकिन चार्जसीट नहीं आने के कारण एक भी बाद का निष्पादन नहीं किया जा सका। वही शिविर में उपस्थित बंदियों को उनके केस से संबंधित जानकारी दी गई । जीस बंदी का केस पैरवी हेतु कोई भी अधिवक्ता नहीं थे , वैसे बंदियों को बंदी आवेदन भेजने को कहा गया। वैसे बंदी जिन्हें न्यायालय द्वारा सजा सुनाई गई है और वह अपना अपील उच्च न्यायलय में दाखिल करने में असमर्थ है, या नहीं कर सके है , वैसे बंधिया से संबंधित भी जानकारी ली गई। मौके पर एसडीजेएम कंचन टोपनो व डिप्टी चीफ एलएडीसी किरण कुमारी महिला बंदीयो से भी मुलाकात की और और उनसे केस से संबंधित जानकारी ली । मौके पर एसडीजेएम कंचन टोपनो, डिप्टी चीफ एलएडीसी राजेंद्र मंडल, जेल अधीक्षक अभिषेक कुमार, एलएडीसी अश्विनी शरण, ललन चौधरी, न्यायालय कर्मी संतोष कुमार सिंह, राजीव रंजन आदि उपस्थित थे।