राज्य संपोषित उच्च विद्यालय टंडवा के विकास को लेकर में बुद्धि जीवियों की बैठक संपन्न

360° Education

Eksandeshlive Desk

कुमार कुलदीप
टंडवा (चतरा): राज्य संपोषित उच्च विद्यालय टंडवा में प्रिंसिपल नीरज कुमार ने विकास को लेकर क्षेत्र के बुद्धिजीवियों एवं समाजसेवियों के बीच बैठक हुई।बैठक में राज्य संपोषित उच्च विद्यालय की व्यवस्थाओं को लेकर तथा पूर्वजों के द्वारा राज्य संपोषित उच्च विद्यालय बनाने के लिए दान में दिए गए जमीनी मामलो के साथ स्कूल व्यवस्थाओं के प्रगति एवं विकास के लिए कई अहम चर्चाएं हुई।विद्यालय के भूमि संपत्ति को अवैध तरीके से लालच से भरे भू माफिया की नजर खाली पड़े जमीन में अतिक्रमण करने का प्रयास लगातार किया जा रहा है तथा अवैध तरीके से कुछ जमीन को कब्जा कर लिया गया है एवं भूमि पर मकान निर्माण कर दिया गया है। प्रधानाध्यापक के द्वारा अब आशंका जाताई जा रही है कि अगर इस तरह से स्कूल भूमि का अतिक्रमण किया गया तो बच्चों के लिए खेल कूद प्रस्तुत करने के लिए का स्थान ही नहीं बचेगा।अतिक्रमण के मामला को देखते हुए प्रधानाध्यापक के द्वारा अंचल कार्यालय में आवेदन दिया जा चुका है। भू-माफिया और अतिक्रमण करने वाले की अब खैर नही। स्कूल विकास के लिए कई और अहम चर्चाएं हुई, जिसमें मुख्य रूप से जमीन की मापी पूरे ग्रामीण एवं मौजूदा अधिकारियों के समक्ष संपन्न किराने की बात कही गई तथा पूरे जमीन को माफी उपरांत बाउंड्रीवॉल,गड्ढे की समतलीकरण,स्कूल परिसर के बीचो-बीच वृक्ष है जिसे हटाने को लेकर पूरी तरह से बच्चों के लिए खेलकूद का मैदान बनाया जाएगा।मौके पर जिला परिषद सदस्य सह 20 सूत्री अध्यक्ष सुभाष यादव,गाड़ीलौंग मुखिया शबिदा खातून, संतोष नायक समेत कई लोग उपस्थित थे।