सड़क दुर्घटना में दो बाइकों की टक्कर में चार गंभीर घायल

360° Crime Ek Sandesh Live States

Eksandesh Desk

लोहरदगा: सोमवार को सेन्हा थाना क्षेत्र के कल्हेपाट डीपाटोली के समीप सोमवार को हुई दो बाइकों की टक्कर में चार बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से घायलों को एम्बुलेंस के माध्यम सेन्हा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भर्ती कराया गया है जहां से प्राथमिक उपचार के पश्चात एक बाइक सवार की गंभीर स्तिथि को देखते हुए रेफर कर दिया गया है। जानकारी अनुसार सेन्हा थाना क्षेत्र के कल्हेपाट डीपाटोली के समीप हुई सड़क दुर्घटना में चार नाबालिग घायल हो गए। जिसकी सूचना स्थानीय ग्रामीणों द्वारा 108 एम्बुलेंस को दी गई। घटना की सूचना पर एम्बुलेंस द्वारा तत्काल अस्पताल भेज दिया गया।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉ. बिनोद सुरीन द्वारा सभी घायलों का इलाज करते हुए गंभीर रूप से घायल एक को सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। घायलों की पहचान क्रमशः मसीही तिर्की की पुत्र 15 वर्षीय फूलचंद तिर्की, राजेंद्र उरांव के 16 वर्षीय पुत्र पवन उरांव, चुन्नी उरांव के 15 वर्षीय सुजीत उरांव, दिलीप उरांव के 16 वर्षीय सुजीत उरांव के रूप में हुई है। सभी घायल सेन्हा थाना क्षेत्र के पारही विषाहा टोली के रहने वाले हैं। बाइक सवार
पारही विषाहा टोली से मोटरसाइकिल पर सवार हो108 कल्हेपाट की ओर जा रहे थे,वहीं दूसरा मोटरसाइकिल पर सवार लड़के गांव की ओर जा रहे थे, इसी क्रम में सड़क पर बने गढ़े को बचाने के दौरान मोटरसाइकिल का संतुलन गड़बड़ा गया जिससे दोनों बाइकों में टक्कर हो गई। फिलहाल आंशिक रूप से घायल तीन लड़कों का प्रथमिक उपचार के पश्चात घर भेज दिया गया है वहीं, गम्भीर रूप से घायल फूलचंद तिर्की को सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है।