Eksandeshlive Desk
रांची : ज्ञान कौशल को समृद्ध करने के लिए तीन दिवसीय सेमिनार का आयोजन वात्सल्य किड्स प्ले स्कूल रातू रोड में निदेशक शिव नंदन पाठक के निर्देशन में किया गया था जिसका समापन शनिवार को किया गया। इस सेमिनार में डीएवी शिक्षा दीप स्कूल की तीनों शाखा कमड़े, हेहल एवं जयप्रकाश नगर के 47 शिक्षकों एवं प्रशंसकों ने भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथिवक्ता रश्मि शाह, मुख्यअतिथि डीएवी शिक्षा दीप विद्यालय की संस्थापिका नीलम पाठक, संरक्षक ब्रजेश पाठक, प्रवक्ता कुणाल पाठक, निदेशक मंडली के प्रभाष गौरव, अविनाश गौरव, विश्वकर्मा युवा सुरक्षा मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव किशोर शर्मा ने सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। इसके पूर्व सेमिनार आयोजको ने सभी अतिथियों का तिलक लगाकर स्वागत किया।
सेमिनार के पहले दिन मुख्य वक्ता रश्मि शाह ने बाल मनोविज्ञान, बच्चों के साथ व्यवहार एवं स्कूल मे मैत्रीपूर्ण माहौल पर विस्तृतरूप से प्रकाश डाला। दूसरे दिन अतिथि वक्ता आलोक कुमार (विद्यालय के प्राचार्य सह प्रशासक एवं आई.टी.विशेषज्ञ) ने लैपटॉप, प्रोजेक्टर, स्किल डेवलपमेंट पर प्रकाश डाला एवं तीसरे दिन अतिथि वक्ता सक्षम तिवारी ने शैक्षणिक मौज मस्ती एवं मनोरंजन पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला।
इसके अतिरिक्त विकास अग्रवाल, राधेश्याम तिवारी, रंजना स्वरूप, नितिन कुमार पांडेय, आर्ची सेन, राशि कुमारी, ने भी सेमिनार को संबोधित किया। मौके पर संस्थापिका नीलम देवी ने कहाकि इस प्रकार के कार्यक्रम के आयोजन से सभी लोगों को एक प्लेटफार्म में मिलने जुलने का अवसर प्राप्त होता है और लोग अपने विचारों का आदान-प्रदान करते हैं। प्रमाण पत्र वितरण एवं सरस्वती वंदना के साथ सेमिनार का सेमिनार समापन हुआ।
सेमिनार को सफल बनाने में गिन्नी तेहरी, एकता मिश्रा, हिना सिंह, रविता कुमारी, सुनीता मिश्रा, मुस्कान कुमारी, कुमारी मेघा दास, रुपाली कुमारी आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
