युवा मतदाताओं को जागरूक करने हेतु रैप सॉन्ग एवं स्थानीय भाषा में तैयार जागरूकता गीत का किया गया लोकार्पण

Education States

Eksandeshlive Desk

रांची : मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार ने कहा कि युवा मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक करने एवं मतदान को देश का महापर्व के रूप में मनाने के उद्देश्य से भारत निर्वाचन आयोग द्वारा स्वीप कार्यक्रम चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार त्यौहारों में हर्षोल्लास का माहौल होता है, उसी प्रकार इस बार के मतदान को देश के महापर्व के रूप में हर्षोल्लास का माहौल तैयार करना है। इसके निमित्त आज Election Masscot “i-Bhai” सभी मतदाताओं के लिए लोकार्पित है। यह बातें मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार ने कही। वे आज निर्वाचन सदन, धुर्वा स्थित सभागार से मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से Election Masscot “i-Bhai” एवं अन्य प्रसार सामग्रियों के लोकार्पण समारोह के दौरान मीडिया के प्रतिनिधियों को संबोधित कर रहे थे।

Election Masscot “i-Bhai” के अलावा युवा मतदाताओं सहित सभी कोटि के मतदाताओं की मतदान में शत प्रतिशत सहभागिता सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से रैप सॉन्ग एवं स्थानीय भाषा में गीत भी लॉन्च किए गए। स्थानीय भाषा नागपुरी में गीत के माध्यम से मतदाताओं को मतदान हेतु जागरूक एवं प्रेरित किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि इस मस्कट के माध्यम से मतदान केन्द्र पर निर्वाचन संचालन की प्रक्रिया, पोस्टल बैलेट का इस्तेमाल आदि विषयों पर और भी जागरूकता वीडियो जारी किए जाएंगे।

झारखंड वोटर अवेयरनेस कॉन्टेस्ट की तिथि 10 अप्रैल तक बढ़ी

कार्यक्रम में अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी डॉ. नेहा अरोड़ा ने झारखंड वोटर अवेयरनेस कॉन्टेस्ट की तिथि 10 अप्रैल 2024 तक बढ़ाये जाने की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि निर्धारित अवधि तक प्रतिभागी अपनी प्रतिभागिता सुनिश्चित करवायें। पूर्व में इसकी तिथि 31 मार्च 2024 तक निर्धारित थी। उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता में प्रविष्टियों नि:शुल्क हैं और विजेताओं को पुरस्कृत किया जाना है। उन्होंने लोगों से अपील किया कि अधिक-से-अधिक संख्या में लोग इस प्रतियोगिता में हिस्सा लें।

इस अवसर पर अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी संदीप सिंह, अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी डॉ. नेहा अरोड़ा, संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुबोध कुमार, ओएसडी गीता चौबे, उप निर्वाचन पदाधिकारी संजय कुमार सहित मुख्य निर्वाचन कार्यालय के सभी पदाधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे। स्थानीय भाषा में जारी किये गये वीडियो सांग के गीत संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुबोध कुमार के द्वारा लिखे गये हैं एवं उक्त जागरूकता गीत की संकल्पना भी उन्हीं की है।