मनुष्य जीवन अनमोल है, इसे किसी नशे में पड़कर नष्ट न करें: चन्द्रपति यादव

360° Ek Sandesh Live

NUTAN

लोहरदगा: शुक्रवार को लोहरदगा ग्राम स्वराज्य संस्थान सभागार में विश्व धूम्रपान निषेध दिवस के अवसर पर एक संगोष्ठी का आयोजन कर तम्बाकू उत्पादों का सेवन नहीं करने तथा अपने परिवार और अन्य दूसरे लोगों को भी इसकी जानकारी दी गई। इससे होने वाली बीमारी से बचें इसके लिये प्रेरित बातें और संकल्प लिया गया। मौके पर एल जी एस एस सचिव श्री सी. पी. यादव ने कहा कि मनुष्य जीवन अनमोल है, इसे किसी नशे में पड़कर नष्ट न करें। आज कल वयस्कों के साथ- साथ छोटे बच्चें भी नशे के शिकार होते जा रहे है यह बहुर चिंता का विषय है। बच्चे समाज के भविष्य है, नशे का कारन समाज में इसका बहुत बुरा परिणाम देखने के लिए मिल रहा है। हम सब लोगों का यह सामूहिक दायित्व है कि बच्चों उनके अभिभावकों, युवाओं को इसके दुष्परिणामों के प्रति जागरूक करें तभी हम एक बेहतर और स्वस्थ समाज का निर्माण कर पाएंगे। मुंह का कैंसर का सबसे बड़ा कारण तम्बाकू का सेवन है, इससे हर वर्ष हजारों युवा असमय काल के गाल में समां जा रहे है इसे हमें हर हाल में रोकना होगा। इस अवसर पर केशव पाठक विक्रम कुमार, नन्दलाल प्रसाद, अभय, खुर्शीद, मुकेश, धनेश्वर कुमार, गणेश प्रसाद, जीतेन्द्र कुमार सहित संस्था कार्यकर्त्ता एवं प्रबुद्ध नागरिक उपस्थित थे।

Spread the love