अशोक वर्मा
मोतिहारी: पूर्वी चंपारण के सबसे पुराने स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के स्पोर्ट्स क्लब सभागार में पूर्वी चंपारण डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव रवि राज द्वारा एक प्रेस वार्ता का अयोजन किया गया जिसमें पूर्व निलंबित उपाध्यक्ष ज्ञानेश्वर गौतम द्वारा पूर्व में बीसीए अध्य्क्ष राकेश तिवारी एवं जिला कमिटी पर मनमाने ढंग से एसोसिएशन चलाने का लगाये गये आरोप के खंडन का था। सचिव सहित पूरे पदाधिकारी पूरे कागजात एवं साक्ष्यों को दिखाया और बताया कि पूर्व उपाध्यक्ष ज्ञानेश्वर गौतम के कार्यकाल में हुये अनियमिताओं को उजागर किया गया।
पूर्व में बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के सारे निर्णय को अनदेखा कर पूर्वी चम्पारण में इनके द्वारा समकक्ष एसोसिएशन चलाया जा रहा था, इसका विरोध करने पर उनके द्वारा अनर्गल बयानबाजी एवं खिलाड़ियों एवं पंजिकृत टीमो को दिग्भ्रमित किया जा रहा था जिसका उचित जवाब प्रेसवार्ता द्वारा आज दिया गया। भविष्य में खेल एवं खिलाड़ियों को किसी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिये ईस्ट चम्पारण डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन प्रतिबद्ध है। आज की प्रेसवार्ता में सचिव रवि राज, कन्हैया प्रसाद, सँयुक्त सचिव, मधुरेन्द्र सिंह, खिलाड़ी प्रतिनिधि, अयाज अहमद, क्लब प्रतिनिधि, ब्यूटी कुमारी, महिला खिलाड़ी प्रतिनिधि, संत कुमार, अनुशाशन समिति सदस्य, मुकेश सिन्हा, सुबोध कुमार, रवि कुमार चुटुन, रितेश श्रीवास्तव ( वरिष्ठ खिलाड़ी ) अकाउंट्स प्रतिनिधि सहित अनेकों खिलाड़ी मौजूद रहे।