मैट्रिक इंटर के 40 टॉपर्स किए गए सम्मानित

Education States

Eksandeshlive Desk

सिमडेगा : उपायुक्त सिमडेगा अजय कुमार सिंह द्वारा समाहरणालय के सभागार में माध्यमिक परीक्षा 2024 एवं इंटरमीडिएट परीक्षा कला संकाय, वाणिज्य एवं विज्ञान 2024 परीक्षा में सिमडेगा जिले में 10 टॉप करने वाले 40 विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र, ट्रॉफी एवं मेडल देकर सम्मानित किया गया।

इस मौके पर उपायुक्त ने परीक्षा में सफल विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। उपायुक्त ने कहा कि समाज जब तक शिक्षित नहीं होगा तब तक समाज विकसित नहीं होगा। उन्होंने छात्रों के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने बताया कि सफलता के लिए तीन चीजें आवश्यक है कठिन परिश्रम, लक्ष्य का निर्धारण एवं सतत् प्रयास। उपायुक्त ने कहा कि सम्मानित छात्रों के लिए यह सम्मान उनके उज्जवल भविष्य की दिशा में छात्रों को प्रेरणा देगा साथ ही उन्होंने कहा कि ऐसे बच्चे जो टॉपर होने से चूक गए हैं वह अपना प्रयास निरंतर आगे जारी रखें ऐसे बहुत से पायदान अभी पार करने हैं जहां आपको विभिन्न माध्यमों से मौका मिलेगा, आज के सिख से कल को और बेहतर बनाने की बात कही। उन्होंने छात्रों को करियर काउंसलिंग के लिए काउन्सलर से सहयोग लेने की बात भी कहीं। इस बीच उन्होंने छात्रों के तमाम सवालों का जवाब दिया और उनके अभिभावकों को भी शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम के दौरान कई बच्चों ने आगे की पढ़ाई के लिए आर्थिक तंगी को बाधक बताया। जिसपर उपायुक्त ने उन्हें सरकार की गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड से जोड़कर उनकी पढ़ाई में सहयोग देने की बात कही। साथ ही उन्होंने ने सिमडेगा के रिजल्ट को भविष्य में और बेहतर करने की बात कही।

मौके पर मौजूद पुलिस अधीक्षक सौरभ ने सभी सफल छात्र छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मैट्रिक और इंटर की सफलता को अंतिम सफलता नहीं माने,ये तो सुनहरे भविष्य की पहली कड़ी है। पूरे लगन से अपने लक्ष्य निर्धारित कर परिश्रम करें, जिससे आप अपनी गोल हासिल कर सकें। उन्होंने कहा कि आज सही दिशा में जितनी मेहनत करेंगे कल उतनी बड़ी सफलता आपके पास होगी। उत्कृष्ट सफलता में ज्यादा उत्साहित न हों तथा सामान्य सफलता में ज्यादा हतोत्साहित भी न हों।उतार चढ़ाव जिंदगी में होती रहती है। विषय में रुचि के आधार पर आगे का लक्ष्य चयन करने की सलाह दी। हमेशा मानसिक रूप से सुदृढ़ रहें।

इस सम्मान समारोह में उप विकास आयुक्त संदीप कुमार दोराईबुरु, जिला शिक्षा पदाधिकारी मोहन झा, जिला शिक्षा अधीक्षक, अनुमंडल शिक्षा पदाधिकारी बादल राज एवं शिक्षा विभाग के अन्य अधिकारी के साथ साथ सभी सम्मान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों, उनके विद्यालय के शिक्षक एवं अभिभावक गण भी उपस्थित थे।