लापरवाह व नियम का उलंघन करने वाले पैक्सों पर उपायुक्त हुए सख्त

360° Ek Sandesh Live States

कहा पैक्सों से समतुल्य राशि का करें वसूली, नहीं तो संलिप्त अधिकारी व पैक्स संचालकों के ऊपर होगी कार्रवाई

Eksaandeshlive Chatra Team

चतरा: धान अधिप्राप्ति के मामले में जिन पैक्स संचालकों के द्वारा अभी तक मिलरो को धान नहीं भेजा गया है। वैसे पैक्सों पर उपायुक्त श्री अबु इमरान हुएं सख्त। जिला सहकारिता पदाधिकारी नीलम कुमारी को कहा लापरवाह व नियम का उलंघन करने वाले पैक्स से जल्द से जल्द करें समतुल्य राशि की वसूली नहीं तो संलिप्त अधिकारी व पैक्स संचालकों के ऊपर की जाएगी कड़ी से कड़ी कार्रवाई।