प्रशिक्षण भवन निर्माण कार्य में अनियमितता के शिकायत पर विधायक ने निर्माण कार्य कराया बंद

Ek Sandesh Live States

Mukesh Kumar
नामकुम:
सिदरौल टांगर टोली स्थित झासको लैम्पस परिसर में 5.5 किरोड़ की राशि के द्वारा तीन मजिलें प्रशिक्षण भवन का बिना शिलान्यास के ही भारी अनियमितता के साथ फाउंडेशन का पुरा होने के कार्य जारी था। जब इसकी शिकायत खिजरी विधायक राजेश कच्छप को मिली तो वे मौके पर पहुँच कर लैम्पस परिसर में चल रहें प्रशिक्षण भवन ने निर्माण कार्य का जायजा लिया और निर्माण में फाउंडेशन में ही भारी गड़बडी देखी तो इस पर चल रहें कार्य तत्काल बंद करा दिया। वहीं मौके पर उपस्थित मुंशी को फटकार लगाते हुए जानकारी ली तो उसने प्रशिक्षण भवन का निर्माण कार्य करा रहें ठेकेदार बबन सिंह का नाम बताया। इसके बाद विधायक ने तत्काल फोन से पर ही सहायक अभियंता व कार्यापालक अभियंता विकास भारती को उपसिथत होने की बात कही।
जांच कराने के पश्चात ही होगा पुनः निर्माण कार्यः कार्यपालक अभियंता
सूचना पाकर कार्यापालक अभियंता विकास भारती मौके पर पहुंचे विधायक ने प्रशिक्षण भवन के फाउंडेशन में बिना सहारे के ढलाई कर निर्माण कराया जा रहा था। इस विधायक ने बताया कि बिना सपोर्ट के ही टाई बीम का निर्माण खड़ा कर दिवार का निर्माण करा दिया गया है। वहीं 15 फीट की जगह पर पांच फीट के दिवार किया गया। इस पर गड़बड़ी को देखते ही कार्यापालक अभियंता विकास भारती ने तत्काल कार्य बंद करा दिया गया। जांच होने के बाद ही कार्य शुरू होने की बात कही।