कुमार कुलदीप टंडवा (चतरा):मगध कोल परियोजना कार्यालय के प्रांगण में मगध परियोजना, मगध-संघमित्रा क्षेत्र, सी.सी.एल. से महानदी कोलफील्ड लिमिटेड में स्थानांतरित किए गए अधिकारी संजय कुमार बेहेरा का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।इस के सम्मान समारोह सह बिदाई समारोह में मगध प्रबंधन द्वारा भावभीनी विदाई दी गई। संजय कुमार बेहेरा पिछले 08 वर्ष से मगध परियोजना में कार्यरत थे। संजय कुमार बेहेरा का स्थानंतरण कोल इंडिया मुख्यालय द्वारा क२३ क्लास चैनल खनन के विभाग में ए5 ग्रेड से ए6 ग्रेड में पद्दोनती कर मगध संघमित्रा क्षेत्र, सी.सी.एल., राँची से ओडिशा में स्तिथ कोल इंडिया की सहायक कंपनी महानदी कोलफील्ड लिमिटेड में किया गया है।आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित परियोजना पदाधिकारी एस. सत्यनारायणा ने अपने भावुक संबोधन में कहा कि संजय कुमार बेहेरा का कार्यकाल मगध परियोजना में संतोषजनक रहा है। सरकारी सेवा में एक जगह से दूसरे जगह आने जाने का सिलसिला लगा रहता है। अपने कार्यकाल के दौरान संजय कुमार बेहेरा ने जिस तरह से अपनी जिम्मेदारी को निभाई वह काफी काबिले तारीफ है।उन्होंने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की और सपरिवार सुखी, स्वास्थ्य जीवन की कामना करते हुए कहा कि आगे वे जहां भी रहे वहां इसी तरह अच्छे ढंग से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते रहें। परियोजना पदाधिकारी ने संजय कुमार बेहेरा की कार्यकाल की प्रशंसा करते हुए उनकी मृदुभाषिता व मिलनसार व्यक्तित्व की चर्चा की और उन्होंने बताया की इतना ही नहीं कुछ चुनौतीपूर्ण मौके भी आए जिसमें बेहेरा साहब ने हर चुनौती का बखूबी सामना किया।डिस्पैच पदा अधिकारी दया शंकर ओझा ने संजय कुमार बेहेरा की सेवाओं का उल्लेख करते हुए उनकी लगन मेहनत की सराहना की और उज्जवल एवं सुखद भविष्य की कामना की। उपस्थित अधिकारीगण एवं कर्मीयों द्वारा अपने-अपने विचार रखते हुए संजय कुमार बेहेरा के काम के प्रति इच्छाशक्ति निष्ठावान उनके अनुभव एवं कार्यों को साझा किया गया। समारोह में मौजूद अधिकारीगण और कर्मियों ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं दी। संजय कुमार बेहेरा अपने शुरुआती दौर के अनुभव को साझा करते हुए भावुक हो उठे। उन्होंने कहा कि मगध परियोजना में उन्हें अधिकारियों से लेकर कर्मियों तक का सदैव सहयोग मिलता रहा। मगध परियोजना के सेवाकाल में वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा जो सहयोग एवं मार्ग दर्शन मिला है वह उसे कभी नहीं भूलेंगे। सभी अधिकारियों, कर्मचारियों, सभी स्टेकहोल्डर्स,श्रमिक संगठन के प्रतिनिधि,आस-पास के ग्रामीण,भुरैयतों का भरपूर सहयोग मिला। भाव विभोर होते हुए उन्होंने कहा कि वह अपने एक परिवार से अलग हो रहे हैं। संजय कुमार बेहेरा ने कहा की मगध परियोजना द्वारा मेरी सेवाओं के दौरान मुझे जो स्नेह और प्यार अधिकारी और कर्मचारी ने दिया, उसके लिए में सदा ऋणी रहूँगा तथा मैं सदा ईमानदारी एवं समपर्ण भावना के साथ अपनी जिम्मेदारियों का निर्वाहन करने का प्रयास किया। कार्मिक विभाग के तत्त्वाधान में आयोजित इस विदाई समारोह का संचालन सहायक प्रबंधक(कार्मिक) आकाश वरुण कुल्लु ने किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आकाश वरुण कुल्लु ने कहा कि अपने अधिकारी कर्मचारी से लेकर आम जनता के बीच बेहेरा साहब का व्यक्तित्व काफी लोकप्रिय रहा है। बेशक बेहेरा साहब का मगध परियोजना से विदाई हो रही है, लेकिन उनके 08 वर्ष के कार्यकाल को याद रखा जाएगा।