सड़क दुर्घटना में टीवीएस चालक घायल

States

Eksandeshlive Desk

लोहरदगा : सड़क दुर्घटना में टीवीएस सवार घायल स्थानीय लोगों के सहयोग से अस्पताल में कराया गया। भर्ती सूचना पर पहुंची पुलिस घटना लोहरदगा जिला अंतर्गत सेन्हा थाना क्षेत्र के मेन चौक मुर्की मोड़ के समीप का बताया जा रहा है। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि लोहरदगा की ओर से आने के दौरान टीवीएस चालक मुर्की मोड़ में टर्न कर रहा था। तभी विपरीत दिशा से आ रही बॉक्साइड लोडेड ट्रक टीवीएस चालक के बैलेंस खराब को देखते हुए काफी बचाने का प्रयास किया परंतु टीवीएस से जा टकराया जिससे सड़क दुर्घटना में युवक घायल हो गया। घायल युवक को बायें पैर में हल्की चोटें आई है। फिलहाल ग्रामीणों ने घटना की सूचना सेन्हा पुलिस को देते हुए घायल अवस्था में सेन्हा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। घायल की पहचान नौदी कोयनारटोली निवासी जीतराम उराँव का 32 वर्षीय पुत्र जोखन उराँव के रूप में किया गया। घटना की सूचना पर एस आई मनीष कुमार महतो दलबल के साथ घटना स्थल पहुंच घटना का जायजा लेते हुए घायल युवक की स्वास्थ्य स्थिति का चिकित्सक से संपर्क कर जानकारी लेते हुए अग्रतर कारवाई में पुलिस जुट गई। चिकित्सकों ने घायल युवक का इलाज के उपरांत स्वास्थ्य स्थिति ठीक बताते घर भेज दिया गया।