मोटर दुर्घटना दावा वादों के विशेष लोक अदालत में पांच केस का निष्पादन, 40 लख रुपए का भुगतान

States

Eksandeshlive Desk

लोहरदगा : झालसा रांची एवं लोहरदगा के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष डालसा अरविंद कुमार पांडेय के मार्गदर्शन में शनिवार को मोटर वाहन दुर्घटना दावा से संबंधित विशेष लोक अदालत का आयोजन किया गया । जिसमें प्रथम जिला जज अखिलेश कुमार तिवारी के नेतृत्व में एक बेंच का गठन किया गया था । आज के विशेष लोक अदालत में कुल पांच वादों का निष्पादन किया गया । और 40 लाख रुपए की राशि विभिन्न क्लेमेंट के बीच दिया गया । आज के कार्यक्रम की जानकारी देते हुए डालसा सचिव राजेश कुमार ने बताया कि झालसा रांची के पहल पर विशेष लोक अदालत मोटर वाहन दुर्घटना क्लेम केस से संबंधित था । जिसमें इंश्योरेंस कंपनी एवं दावाकर्ता ने आपसी सुलह के आधार पर पांच वादों का निष्पादन किया है। और दावाकर्ता को उनकी राशि का भुगतान सुलह के आधार पर किया जा रहा है ।

Spread the love