महत्वकांक्षी योजनाओं में प्रगति लाने का विशेष निर्देश दिया गया

States

Eksandeshlive Desk

लोहरदगा: मुख्यमंत्री, झारखण्ड की अध्यक्षता में दिनांक 11 जून 2024 को प्रोजेक्ट भवन, रांची में होनेवाली बैठक में लोहरदगा जिला की तैयारी को लेकर शनिवार को उप विकास आयुक्त दिलीप प्रताप सिंह शेखावत की अध्यक्षता में आवश्यक बैठक समाहरणालय सभाकक्ष में आयोजित हुई। बैठक में ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत अबुआ आवास योजना, वीर शहीद पोटो हो खेल विकास योजना, बिरसा सिंचाई कूप संवर्धन योजना, जेएसएलपीएस की योजनाएं, प्रधानमंत्री आवास योजना, बिरसा हरित योजना, पंचायती राज विभाग के 15वें वित्त अंतर्गत व्यय की स्थिति और पंचायतों में पंचायत सचिवालयों की स्थिति, अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग अंतर्गत मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, छात्रवृत्ति योजना, छात्रावासों के निर्माण व जीर्णोद्वार की स्थिति, आवासीय विद्यालयों की संख्या व स्थिति, साईकिल वितरण योजना की स्थिति, जाहेर थान/सरना/मसना/कब्रिस्तान घेराबंदी योजना, धुमकुड़िया/मांझी थान निर्माण की योजना, वनाधिकार पट्टा की योजना, महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग अंतर्गत पेंशन वितरण, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, आंगनवाड़ी भवनों के निर्माण की स्थिति, कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग अंतर्गत मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना, झारखण्ड कृषि ऋण माफी योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, बीज एवं उर्वरकों की उपलब्धता, मुख्यमंत्री सुखाड़ राहत योजना, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग अंतर्गत जल जीवन मिशन, स्वच्छ भारत मिशन, चापाकल निर्माण योजना, खान एवं भू-तत्व विभाग अंतर्गत डीएमएफटी मद की स्थिति, उर्जा विभाग अंतर्गत वन टाइम सेटलमेंट स्कीम की स्थिति, राजस्व निबंधन एवं भूमि सुधार अंतर्गत दाखिल खारिज/ नामांतरण की स्थिति, जाति/आय/आवासीय प्रमाण पत्रों के आवेदन व निष्पादन की स्थिति, स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत जिला में अस्पताल निर्माण व जीर्णोद्वार की स्थिति, शिक्षा विभाग अंतर्गत उत्कृष्ट विद्यालय एवं जनजातीय भाषा शिक्षक नियुक्ति, परिवहन विभाग अंतर्गत मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना, उच्च एवं तकनीकी विभाग अंतर्गत गुरूजी क्रेडिट कार्ड योजना, विधि व्यवस्था, अपराध नियंत्रण, सर्टिफिकेट केस की स्थिति, अवैध मादक पदार्थ एवं शराब की स्थिति, वन एवं भू-राजस्व के मामले आदि की स्थिति की समीक्षा की गई और आवश्यक निर्देश दिये गये। सभी पदाधिकारियों को अपने-अपने विभाग के लंबित मामलों की समीक्षा करते हुए उसमें प्रगति लाने के निदेश दिये गये। महत्वकांक्षी योजनाओं में प्रगति लाने का विशेष निदेश दिया गया। बैठक में पुलिस उपाधीक्षक, अनुमण्डल पदाधिकारी, आइटीडीए परियोजना निदेशक समेत अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी व अन्य उपस्थित थे।