सीसीएल के लाल एवं सीसीएल की लाडली ने जेईई परीक्षा में दिखाया जलवा

360° CCL Ek Sandesh Live


sunil Verma

रांची : सीसीएल के महत्वकांक्षी सामाजिक उत्तरदायित्व योजना सीसीएल के लाल एवं लाडली के अंतर्गत चार छात्रों ने भारत में प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई एडवांस्ड 2024 के लिए अर्हता प्राप्त की है। सफल होने वाले छात्रों में पवन कुमार मुंडा, आलोक कुमार एवं मो॰ कैफ रजा, तीनों किसान परिवार से आते है, वही वतन कुमार के पिता एक छोटे दुकानदार हैं और प्रतीक कुमार के पिता प्राइवेट शिक्षक हैं। सफल होने वाले अभ्यथीर्यों को सीसीएल के सीएमडी निलेन्दु कुमार सिंह ने हार्दिक बधाई देते हुए आगे की जीवन के लिए शुभकामनाए दी। इस मौके पर निदेशक (कार्मिक) हर्ष नाथ मिश्रा ने कहा कि इन छात्रों ने अपनी मेहनत और लगन से सीसीएल के साथ-साथ अपने माता-पिता एवं राज्य का नाम रौशन किया है। यह छात्रों , उनके परिवारजनों और सीसीएल सीएसआर टीम के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। सीसीएल के लाल और सीसीएल की लाडली सीसीएल की एक विशेष पहल है, जहां झारखंड भर से विशेष रूप से समाज के कमजोर वर्ग और सीसीएल कमांड से जुड़े मेधावी छात्रों का चयन इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा (जेईई-मेन्स/एडवांस्ड/अन्य) की तैयारी के लिए किया जाता है, साथ ही औपचारिक स्कूली शिक्षा, छात्रावास, भोजन, टेस्ट सीरीज, चिकित्सा सुविधाएं भी दी जाती हैं। दसवीं कक्षा के बाद छात्रों का नामांकन किया जाता है और दो साल की कोचिंग के साथ- साथ अन्य सुविधाएं भी प्रदान की जाती हैं। यह योजना 2012 में 11 लड़कों के साथ प्रमुख सीएसआर योजना के रूप में शुरू की गई थी। प्रारंभ में इसका उद्देश्य सिर्फ ग्यारहवीं और बारहवीं कक्षा के दौरान गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देना और दूरदराज के स्थानों में इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा के बारे में जागरूकता बढ़ाना था। परंतु इसके सफलता एवं रुचि को देखते हुए 2016 में इस योजना को लड़कियों के लिए भी शुरू किया गया जो कि भारत सरकार द्वारा शुरू की गई बेटी बचाओ, बेटी पढाओ योजना के अनुरूप भी है।