सड़क दुर्घटना में एक की मौत, ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

360° Crime Ek Sandesh Live

Nutan

लोहरदगाः लोहरदगा के सदर थाना क्षेत्र स्थित निंगनी गांव के एक व्यक्ति की सड़क दुर्घटना में मौत के बाद ग्रामीणों का आक्रोश फूट पड़ा है। ग्रामीणों ने हंगामा करते हुए लोहरदगा-पेशरार मुख्य पथ को निंगनी बैंक ऑफ इंडिया शाखा के समीप जाम कर दिया। जिसके बाद सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस सतर्क हो, त्वरित कार्रवाई में जुट गई। सदर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अनिल उरांव और सदर सीओ आशुतोष कुमार तुरंत मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाया।

तेज रफ्तार मोटरसाइकिल से हुई थी टक्कर

लोगों के अनुसार निंगनी गांव के रहने वाले देवेंद्र उरांव उर्फ टहरु उरांव जो अंतिम संस्कार से वापस लौट रहे थे। इसी दौरान सदर थाना क्षेत्र के लोहरदगा पेशरार मुख्य पथ पर एक तेज रफ्तार मोटरसाइकिल पर सवार तीन युवकों ने देवेंद्र उरांव को टक्कर मार दी। जिससे देवेंद्र उरांव गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में देवेंद्र को इलाज के लिए पास के अस्पताल ले गए, जहां से प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें रांची के रिम्स रेफर कर दिया गया। जहां पर इलाज के दौरान देवेंद्र की मौत हो गई। घटना के बाद भाग रहे युवकों में से एक युवक को स्थानीय लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया और जमकर हंगामा किया। समस्त ग्रामीणों ने जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन को मांग पत्र सौंपा हुये अवगत कराया और कहा गया कि इस घटना करने वाले तीनों की गिरफ्तारी और सख्त कारवाई। राहत नगर, इमली मोड, इस्ला मनगर, ईदगाह मोहल्ला के लोग छोटी-छोटी घटना को बहाना बना कर आते हैं और मारपीट तथा गाली गलौज देकर लड़ाई शुरू करते हैं। इमली चौक के पास गाड़ी सड़क में खड़ा कर लगाकर आने जाने वाले लोगों में महिला हो या पुरुष हो गाली गलौज तथा छेड़खानी किया जाता है। इसकी सूचना कई बार दी गई है।
पीड़ित परिवार को उचित न्याय तथा मुआवजा दी जाए
ग्रामीणों ने जिला प्रशासन मांग किया कि एक पुलिस पीकेट की स्थापना की जाए। कल दुर्घटना होने के बाद सैकड़ो की संख्या में लोग आए जिनकी मानसिकता माहौल खराब करने की थी वैसे व्यक्तियों को चिन्हित कर सख्त कार्रवाई की जाए।
ग्रामीणों ने प्रशासन को बताया की उनलोगों के द्वारा धमकी दी जा रही थी कि 2020 का दंगा भूल गए क्या तुम लोग। सड़क पर प्रशासन की ओर से सीसीटीवी कैमरा लगाया जाए। समस्त ग्रामीणों का कहना है कि इस सड़क पर काफी तेज रफ्तार में बाइक चलायी जाती है, जिससे आए दिन सड़क हादसे होते हैं और लोग घायल हो जाते हैं। जबकि कई लोगों की जानें जा चुकी है। पुलिस प्रशासन इस तरह के मामलों पर तत्काल रोक लगाए, साथ ही मृतक के आश्रितों को उचित मुआवजा प्रदान करें। सूचना मिलने के बाद पुलिस निरीक्षक अनिल उरांव और सदर अंचल अधिकारी आशुतोष कुमार ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझने का प्रयास किया है।पुलिस प्रशासन द्वारा ग्रामीणों को उचित कार्रवाई का भरोसा दिया गया है। मौके पर लोहरदगा भाजपा जिलाध्यक्ष मनीर उरांव, जिला परिषद उपाध्यक्ष विनोद उरांव, लोहरदगा समाजसेवी राजीव रंजन, एसआईए संजय यादव, संजय सिंह, सहित जिला प्रशासन कर्मचारी, जिला पुलिस बल सहित भारी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।