Sunil Verma
रांची: राज्य में गर्मी के प्रभाव को देखते हुए राज्य सरकार ने सभी कोटि के स्कूलों को तत्काल प्रभाव से बंद करने का आदेश मंगलवार को जारी किया है। राज्य सरकार के संयुक्त सचिव नंदकिशोर लाल ने स्कूली शिक्षा विभाग की ओर से जारी आदेश में कहा है कि राज्य में भीषण गर्मी पड़ रही है। तपिश का प्रभाव बढ़ता जा रहा है। ऐसे में सभी कोटि के सरकारी, गैर सरकारी, सहायता प्राप्त, गैर सहायता प्राप्त सभी स्कूल 12 से 15 जून तक बंद रहेंगे। इस अवधि के पश्चात स्कूल अपने निर्धारित समय पर खुलेंगे। इससे पहले नौ जून को विभाग के स्तर से जारी आदेश में कहा गया था कि सभी तरह के स्कूलों में केजी से 12 वीं तक की पढाई सुबह सात बजे से 11:30 बजे तक होगी।