पर्यटन संवर्धन और पर्यटकीय गतिर्वािधयों में विविधता लाए जाने पर विशेष जोर दि‌या जायेगा: अब्दुल खान

360° Ek Sandesh Live

आशुतोष झा

काठमांडू: नेपाल की प्रतिनिधि सभा के साँसद अब्दुल खान ने शुक्र‌वार को संसद में कहा है कि पशुपतिनाथ मंदिर सहित यहाँ के अन्य धार्मिक स्थलों का दर्शन करने भारत से आनेवाले पर्यटकों को होनेवाली असुविधा को दूर करने के लिए नेपाल सरकार अविलंब कदम उठाए। उन्होंने कहा कि नेपाल की यह नीति है कि पर्यटन संवर्धन और पर्यटकीय गतिर्वािधयों में विविधता लाए जाने पर विशेष जोर दि‌या जायेगा। उन्होंने जोर देकर कहा कि,भारतीय पर्यटकों का काठमांडू घाटी का प्रवास अधिक बढाए जाने के लिए यह आवश्यक है कि चांगु नारागण, स्वयंभू नाथ, आदिनाथ के मंदिरों को काफी विकसित किया जाना चाहिए। सांसद खान ने स्पीकर से आग्रह किया कि वे संबंधित निकायों को निर्देशित करें कि भगवान पशुपतिनाथ मंदिर के समीप के क्षेत्रों में सूचना पट्ट लगाए जाए तथा भाड़ा दर किफायती दर पर तय किया जाए। जनमत पार्टी के वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व सांसद खान ने कश्मीरी मस्जिद में निजामुद्दीन औलिया की दरगाह को भी व्यवस्थित करने की मांग की है।इसके पूर्व गुरुवार को खान ने संसद में सिरहा जिले के मिरच‍ईया नगरपालिका में स्थित नर्सिंग कैंपस द्वारा नियम विपरीत छात्रों से अनापशनाप पैसे वसूले जाने का मामला उठाया था। इस मामले पर प्रतिनिधि सभा में बोलते हुए उन्होने कहा कि चार लाख रूपए चार वर्ष की फीस निर्धारित की गयी है लेकिन कैंपस प्रशासन एक वर्ष में ही चार लाख रुपए वसूल रहा है जो सरासर अन्याय है।