Eksandeshlive Desk
गुमला : उपरोक्त बिषय के सम्बन्ध मे सुचित करना है कि लायन्स क्लब गुमला कि मासिक बैठक मे उपस्थित सदस्यगण द्वारा जानकारी दी गई कि मौसम के बदले मिजाज के साथ गुमला शहरी क्षेत्र मे मच्छरो का प्रकोप बढ गया है घर हो या दुकान हर जगह मच्छरो का आतंक बढ गई है । जिसके कारण खतरनाक बिमारी होने कि सम्भवना बढी है लोग गुडना ईट और मच्छर मारने वाला क्वायल का प्रयोग कर रहे है जो काफी नुकसान दायक है ।
महोदय जानकार सूत्र बताते है कि गुमला नगर परिषद गुमला मे फॉगिंग मसीन उपलब्ध है लेकिन ईस मशीन का उपयोग घरातल पर शुन्य नजर आता है । यह सत्य है कि बिगत कुछ साल पहले नगर परिषद के द्वारा समय-समय पर दबा का छिङकाव भी किया जाता था । जो अब दिखाई नही देता है ।लायन्स क्लब के सदस्यगण और आम जनता का कहना है कि नगर परिषद सुबिघा प्रदान करने के नाम पर टैक्स तो लेती है लेकिन सुबिघा प्रदान करने मे सुसुप्त हो गया है विदित हो कि आने वाला समय मे जल जमाव होगा और बरसात के पानी नालियों और सड़क पर जहां जहां गड्ढे हैं गलियों में भी खासकर बरसात आने के पहले से ही मलेरिया और डायरिया की रोकथाम के लिए युद्धस्तर पर कुआं में ब्लिचिंग और मच्छरों को भगाने के लिए फौक्सो मशीन से दवा का छिड़काव नियमित रूप से नगर परिषद द्वारा प्रारंभ होने के लिए लायंस क्लब ऑफ गुमला द्वारा ध्यानाआकृष्ट कराया गया है।