सड़क दुर्घटना में एक पैर खो देने वाला युवा छात्र धनेश्वर सिंह को सरकार से आस है कि उसे भी मुआवजा मिले

Health States

Eksandeshlive Desk

गुमला : अगस्त 2021में बाइक एवं टेंपो में हुई थी भिड़ंत  सड़क दुर्घटना गंभीर हालत में इलाज में एक पैर काटा गया था लेकिन कोई भी एक्सीडेंटल  मुआवजा नहीं मिला सिर्फ विकलांग पेंशन ले कर अभी इंटर में एडमिशन लिया है जानकारी के आभाव में एफ आई आर दर्ज नहीं कराई अब वह बैशाखियों के सहारे अपनी पढ़ाई पूरी करके कुछ करने का जुनून लेकर हौसला को बरकरार रखा हुआ है यहां बताते चलें कि गुमला जिले के रायडीह प्रखंड क्षेत्र के सुदूरवर्ती गांव कोब्जा लकड़ा कोना जो पहाड़ी इलाकों एवं मूलभूत सुविधाओं से कोसों दूर में बसा हुआ है निवासी है‌ सड़क दुर्घटना में एक पैर खो देने वाले छात्र धनेश्वर सिंह यहां बताते चलें कि अगस्त 2021 में सिमडेगा जिले के इलाके में बाइक से दोस्तों संग धनेश्वर सिंह सिमडेगा जा रहा था और उसी समय एक टेंपो से हुई सड़क दुर्घटना के बाद सिमडेगा सदर अस्पताल में इलाज कर रिम्स रेफर किया गया था और गंभीर रूप से पैर जख्मी हो जाने पर पैर काट दिया गया तब से वह छात्र जीवन में ही एक पैर और बैसाखियों के सहारे अपनी पढ़ाई जारी रखी है गांव में उससे हुई भेंटवार्ता में उसने बताया कि वह मैट्रिक पास कर इंटर कालेज में एडमिशन लिया है और पढ़ाई जारी रखें हुए हैं सड़क दुर्घटना में एक पैर खो देने के बाद भी धनेश्वर सिंह का हौसला पढ़ाई-लिखाई को लेकर कम नहीं हुआ है उसने कहा है कि यदि सरकार सड़क दुर्घटना में जो मुआवजा देने का काम करती है वह यदि मुझे मिले तो मेरी पढ़ाई जारी रखने में काफी मदद मिलेगी।