Eksandeshlive Desk
हजारीबाग : दक्षिणी शिवपुरी काली मंदिर से नवग्रह प्राण प्रतिष्ठा को लेकर भव्य कलश यात्रा निकाला गया जो शिवपुरी काली मंदिर से शिवपुरी चौक होते हुए लोहसिंहना रोड, बाडम बाजार, झंडा चौक से काली बाड़ी रोड होते हुए बुढ़वा महादेव तालाब पहुंचा जहां वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजनोपरांत सैकड़ों महिला पुरुषों ने कलश में जल उठाया , कलश में जल उठाने के बाद कलश लेकर भक्ति भाव के साथ कलश यात्री वापस दक्षिणी शिवपुरी काली मंदिर पहुंचे l कलश यात्रा के दौरान रिमझिम बारिश में कलश यात्रियों का उत्साह देखते बन रहा था l उक्त पूजन अनुष्ठान में आचार्य जगदीश शर्मा के साथ साथ मथुरा , अयोध्या व वाराणसी से आए 21 विद्वतगण पाठ करेंगे l कलश यात्रा के बारे में पूछे जाने पर मुख्य यजमान प्रशांत कुमार प्रधान ने बताया कि दक्षिणी शिवपुरी में भव्य काली मंदिर का निर्माण दो वर्ष पूर्व हुआ था जहां मां काली की प्रतिमा के साथ साथ शिव परिवार, राम दरबार, दस महाविद्या, पंच मुखी हनुमान बटुक भैरव भगवान भास्कर दुर्गा माता , नवग्रह समेत अन्य देवी देवताओं का मूर्ति स्थापित कर प्राण प्रतिष्ठा किया गया था लेकिन मंदिर में पूजा के दौरान शनि देव की मूर्ति खंडित हो गई थी जिसके कारण नव प्रतिमा को स्थापित कर प्रतिष्ठित किया जाएगा वहीं दक्षिणी शिवपुरी काली मंदिर समिति के अध्यक्ष प्रभात कुमार प्रधान ने कहा दक्षिणी शिवपुरी काली मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के बाद से शहर के लोगों के लिए आस्था का केंद्र बिंदु बना हुआ है मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा दो वर्ष पूर्व हुआ था जिसकी पूर्णाहुति 6 जुलाई 2022 को हुई थी हजारीबाग के लोगों से अपील करते हुए श्री प्रधान ने कहा की मां काली के मंदिर में आकर अवश्य पूजा करें और इस धार्मिक अनुष्ठान में पुण्य का भागी बनें मौके पर डॉ (प्रो) प्रदीप कुमार प्रधान मोहर दास , निशांत कुमार प्रधान , अमर सिन्हा, अजय कुमार , सुधा प्रधान , सोनम प्रिया , मिताली रश्मि , कुंदन पाठक , किशोर सिन्हा, शम्भू शरण सिन्हा, अजय सिन्हा, राज कुमार, संजीव सिन्हा, भोला, रुपेश लाल, लक्ष्मण पाण्डेय श्रीकांत सिंह, निशिकांत सिंह , राजीव रंजन , संतोष कुमार , अमरेश सिंह , अमरजीत कुमार सिन्हा , संदीप सौरभ , समेत सैकड़ो महिला पुरुष बच्चे वृद्ध शामिल थे l