दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार में टंडवा का मिथलेश कुमार ने अपना शोध पत्र किया प्रस्तुत

360° Education Ek Sandesh Live

Eksandeshlive Desk

टंडवा:आईसेक्ट यूनिवर्सिटी हजारीबाग में आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार में नीम चौंक टंडवा निवासी प्रो. मिथलेश कुमार ने अपना शोध पत्र जनजातीय अर्थव्यवस्था पर जलवायु परिवर्तन का प्रभाव (झारखण्ड राज्य के संदर्भ में एक अध्ययन)प्रस्तुत किया।महाविद्यालय और अपने गांव का नाम रौशन किया।यह कार्यक्रम इंडियन काउंसिल ऑफ साइंस रिसर्च आई सी एस एस आर -न्यू दिल्ली द्वारा प्रायोजित था। जिसमें भारत के कई राज्यों से शोधार्थी अपना शोध पत्र प्रस्तुत करने के लिए पहुंचे थे।बताते चले की इससे पूर्व भी मिथलेश कुमार राष्ट्रीय सेमिनार में भाग लें चुके हैं एवं कई पत्रिकाएं भी लिख चुके हैं। फिलहाल मिथलेश सिमरिया डिग्री महाविद्यालय में कार्यरत हैं और आईसेक्ट यूनिवर्सिटी,हजारीबाग से ढँ.ऊ के फाइनल ईयर के शोधार्थी है।इस अवसर पर विश्वविद्यालय कुलपति डॉ पी के नाइक ने उन्हें शुभकामनाएं दी एवं अपने शोध विषय में और अधिक मेहनत करने की सलाह दी।