Eksandeshlive Desk
लातेहार : पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि जिले के गारू थाना क्षेत्र अंतर्गत पतरातू जंगल में जेजेएमपी के कुछ नक्सली किसी घटना को अंजाम देने के लिये इक्ट्ठा हुये है। इस सूचना के बाद में एसपी के निर्देश पर महुआडांड़ डीएसपी हिमांशु चंद्र मांझी और थाना प्रभारी सोनू कुमार के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने पतरातू जंगल की घेराबंदी कर के छापेमारी अभियान शुरू किया।
अचानक पुलिस की टीम को देखकर योजना बना रहे नक्सली भागने लगे इनमें से दो नक्सलियों को पुलिस ने घटनास्थल से दौड़ कर गिरफ्तार कर लिया था। वहीं अन्य नक्सली घने जंगलों का लाभ उठाकर भागने में सफल रहे बाद में सर्च अभियान के दौरान गिरफ्तार नक्सलियों की निशानदेही पर दो देसी बंदूक और दो देसी रिवाल्वर के साथ गोली बरामद किया गया।
लातेहार पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन ने प्रेस वार्ता कर नक्सलियों की गिरफ्तारी की पुष्टि किया है उन्होंने बताया कि गिरफ्तार नक्सलियों से पुलिस ने जब पूछताछ की तो उन्होंने अपनी पहचान बताई है गिरफ्तार नक्सलियों में गारू पतरातू निवासी मोहम्मद अब्दुल कादरी और बालूमाथ का रहने वाला राहुल यादव शामिल है।
गिरफ्तार नक्सलियों ने पूछताछ के क्रम में पुलिस को यह बताया कि वे लोग हाल में ही संगठन से जुड़े हुये है नक्सलियों ने बताया कि उन लोगों के द्वारा लेवी वसूलने की योजना बनाया जा रहा था।
नक्सलियों पर कार्रवाई होने से ग्रामीणों में पुलिस के प्रति लोगों का बढ़ा विश्वास
लातेहार पुलिस के द्वारा नक्सलियों और अपराधियों की लगातार गिरफ्तारी से आम लोगों का पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ने लगा है। अब ग्रामीण बेझिझक होकर पुलिस को गुप्त सूचना भी देने लगे है पुलिस के द्वारा गुप्त सूचना देने वाले लोगों की पहचान पूरे तरह से गोपनीय रखा जाता है और अपराधियों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई भी किया जाता है एसपी अंजनी अंजन ने भी लोगों से अपील की है कि किसी भी हाल में अपने गांव या इलाके में नक्सलियों अथवा अपराधियों को बढ़ावा नहीं दें ।
छापेमारी टीम में ये थे शामिल
नक्सलियों के खिलाफ की गई छापेमारी टीम में डीएसपी हिमांशु चंद्र मांझी , थाना प्रभारी सोनू कुमार , सब इंस्पेक्टर राजीव रंजन , तारापद महतो , आरक्षी अजय सिंह समेत अन्य पुलिस कर्मियों की भूमिका महत्वपूर्ण रही।