संदीप प्रमाणिक हत्याकांड में हथियार बरामद

360° Crime Ek Sandesh Live States

Kamesh Thakur

रांची: चुटिया थाना अर्न्तगत एक्ट्रीम स्पोर्ट बार में डीजे संदीप प्रमाणिक उर्फ सैंडी को गोलीमार कर हत्या मामले में पुलिस ने चार दिन के बाद हथियार को तुपुदाना से बरामद किया है। संदीप हत्याकांड के मुख्य आरोपी अभिषेक कुमार सिंह के बड़े भाई रोशन सिंह सहित पंकज कुमार उर्फ सोनू सिंह, सुमित सिंह उर्फ रोबीन्स कुमार, आलोक को पुलिस गिरफ्तार किया है।
ज्ञात हो कि डीजे संचालक संदीप प्रमाणिक को 27 मई को अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस हत्याकांड का मुख्य आरोपी अपराधी अभिषेक कुमार सिंह घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो गया था। अपराधी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गया पुलिस के सहयोग से गया से गिरफ्तार किया था। गिरफ्तार अपराधी अभिषेक कुमार सिंह को पुलिस ने न्यायिक हिरासत में भेजा था। हत्याकांड में प्रयुक्त हथियार पुलिस बरामद नही कर पायी थी। अपराधी के पास से हथियार बरामद नही होगा पुलिस के लिए चुनौती बना हुआ था।

हत्याकांड गंभीरता को देखते हुए सीटी एसपी राजकुमार मेहता के नेतृत्व मे हत्याकांड के मुख्य आरोपी अभिषेक सिंह को न्यायालय के निर्देशानुसार रिमांड पर लेकर पुलिस ने कडाई से पूछताछ की। उसके निशानदेही पर इस हत्याकांड को अंजाम देने में प्रयुक्त रायफल, तीस जिन्दा गोली, तीन खोखा को अभियुक्त अभिषेक सिंह के बड़े भाई रोशन सिंह के औधोगिक क्षेत्र तुपुदाना इन्सलरी चौक स्थित लक्ष्य आटोमोबाईल से ई-आन कार के डिक्की से बरामद किया। साथ ही घटना में अपराधकर्मियों द्वारा प्रयुक्त वाहन ई-आन हुन्डई कार,विटारा ब्रेजा, महेन्द्रा स्कोर्पियों,मारूति सुजुकी ईगनिस बरामद किया गया है। गिरफ्तार सभी अपराधियों को पुलिस ने न्यायिक हिरासत में जेल भेजा।