ट्रक और ट्रैक्टर में जोरदार टक्कर ,एक की मौत, दो घायल

360° Ek Sandesh Live

Eksandeshlive Desk/Sunil

विधायक अंबा प्रसाद एवं पूर्व मंत्री योगेंद्र साव घटना स्थल पर पहुंचे

बड़कागांव : बडकागांव हज़ारीबाग रोड में 13 माइल घाटी के पास सुबह तकरीबन 6 बजे हजारीबाग से आ रहा 12 चक्का खाली ट्रक (JH02-AL 5604) ने ईंट लेकर हजारीबाग जा रहा ट्रैक्टर को जोरदार टक्कर मार दिया। इस टक्कर में ट्रैक्टर सवार युवक लगभग 18 वर्षीय मुन्ना कुमार( पिता सोमर साव ) के अलावा दो अन्य घायल हो गये। इलाज के लिए मुन्ना को बड़कागांव हॉस्पिटल लाया गया परंतु गंभीर स्थिति को देखते हुए हजारीबाग रेफर कर दिया गया। इसी दौरान रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। घटना को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों के द्वारा तकरीबन सुबह 8:00 बजे हजारीबाग- बडकागांव सड़क जाम कर मुआवजे की मांग करने लगे । घटना की जानकारी मिलते ही बड़कागांव अंचलाधिकारी बालेश्वर राम ,थाना प्रभारी कुंदन कांत विमल ने सशस्त्र पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। और सड़क जाम को हटाने का प्रयास किया ’ वही बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद और पूर्व मंत्री योगेंद्र साव ने घटना स्थल पर पहुंचे मृतक के परिवार से मिले। और प्रशासन एवं कंपनी से मृतक के परिजन के लिए के लिए मुआवजा दिलाने को लेकर प्रयास रत रहे । सड़क जाम के लगभग 6 घंटे बाद 2:30 बजे आपसी सहमति के बाद सड़क जाम को हटाया गया। मामले को लेकर योगेंद्र साव ने कहा कि मृतक के परिजन को मानवता के नाते कंपनी के द्वारा 100000 दिया गया है। इसके अलावा झारखंड सरकार के द्वारा पारिवारिक लाभ योजना के अंतर्गत ₹100000 मृतक के परिवार को दिया जाएगा।अंचलाधिकारी बालेश्वर राम ने कहा कि सरकार के द्वारा पारिवारिक लाभ योजना का लाभ मृतक के परिवार को मिलेगा। वहीं थाना प्रभारी कुंदन कांत विमल ने बताया कि मामले को लेकर केस दर्ज कर लिया गया है। नियम संगत कार्रवाई की जाएगी।