बाईस सवार युवक को ट्रक ने कुचला, मौत

360° Crime Ek Sandesh Live

Kamesh Thakur
रांची: रातु थाना क्षेत्र के अंतर्गत मडमाडू चौक के पास गुरूवार को एक तेज रफ्तार बारह चक्का ट्रक ने बाइक सवार युवक को चपेट में लिया। ट्रक के चपेट में आने से युवक की मौके पर ही मौत हो गई। युवक की पहचान ठाकुर गांव निवासी भोला साहू के रूप मे की गई है। इस घटना के प्रतिदर्शीयो के अनुसार ठाकुरगांव के ओर से बारह चक्का ट्रक तेज रफ्तार से काठीटांड जा रही थी। जबकि बाईक सवार युवक काठीटांड से ठाकुरगांव अपने घर की ओर जा रह था। इस बीच ट्रक चालक ने बाइक सवार युवक को अपने चपेट में ले लिया। और युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई।
घटना के बाद आक्रोशित स्थानीय लोगों ने सड़क को जाम कर दिया। और शव को सड़क पर रख की जोडदार हंगामा किया। स्थानीय लोगों ने मृतक भोला साहू के परिजन का मुआवजा देने की मांग की। इस मामले की सूचना रातु थाने की पुलिस को मिली। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंंची और सड़क जाम कर रहे आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर मामले को शांत कराकर सड़क जाम को हटाया। पुलिस ने युवक का शव को कब्जे मे लेकर रिम्स पोस्टर्माटम के लिए भेजा।