by sunil
रांची: युवा आजसू एक प्रतिनिधिमंडल विशाल कुमार यादव के नेतृत्व मे मारवाड़ी महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ मनोज कुमार से मुलाकात कर मांग पत्र सौंपा । जिसमें कहा गया कि मारवाड़ी महाविद्यालय में मास कम्युनिकेशन की पढ़ाई शुरू करने, बीसीए बीकॉम की सेकंड शिफ्ट शुरू करने का प्रपोजल तैयार कर रांची विश्वविद्यालय भेजने की कृपा करें विगत कुछ दिनों पहले ही आपसे पत्राचार एवं मौखिक रूप से इन सभी मसलों पर बात हुई थी। आपने कहा था की विश्वविद्यालय की अनुमति के बिना महाविद्यालय में मांस कम्युनिकेशन की पढ़ाई एवं बीसीए बीकॉम का सेकंड शिफ्ट प्रारंभ नहीं किया जा सकता है, युवा आजसू के सदस्यों ने रांची विश्वविद्यालय के डीएसडब्ल्यू एवं डायरेक्टर वोकेशनल स्टडीज से इस मामले को लेकर गहन वार्ता हुई वार्ता के उपरांत रांची विश्वविद्यालय के डीएसडब्ल्यू एवं डायरेक्टर वोकेशनल स्टडीज ने कहा मारवाड़ी महाविद्यालय से उन्हें इस मामले पर अभी तक कोई प्रपोजल प्राप्त नहीं हुआ है। प्रपोजल प्राप्त होते ही विश्वविद्यालय की ओर से इस पर सकारात्मक पहल की जाएगी। उन्हो ने कहा के इन तीनों विषयों का प्रपोजल तैयार कर एक सप्ताह के अंदर रांची विश्वविद्यालय को भेजने की कृपा करें अन्यथा युवा आजसू धरना प्रदर्शन आंदोलन एवं तालाबंदी के लिए बाध्य होगी। मौके पर मौजूद मारवाड़ी महाविद्यालय के प्राचार्य ने कहा कि जल्द ही प्रपोजल तैयार कर रांची विश्वविद्यालय को भेज दिया जाएगा।