Nutan
लोहरदगा: बुधवार को विधायक सह मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव योजना सह वित्त विभाग वाणिज्य कर विभाग एवं खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग झारखंड सरकार लोहरदगा का जिले के भंडरा प्रखंड अंतर्गत ग्राम जामगाई में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में शामिल हुये। हमारी सरकार ग्रामीणों के द्वारा तक पहुंच कर समस्याओं का समाधान कर रही है। आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का तीसरा चरण पूरे राज्य के विभिन्न पंचायत और वार्ड में शिविर लगाकर आयोजित किया जा रहा है। जनता के द्वार तक पहुंच कर विकास कार्यों से अंतिम व्यक्ति को जोड़ने का काम कर रही है और उनके सारे समस्याओं का समाधान एवं विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ इस शिविर के माध्यम से दिया जा रहा है। पंचायत और वार्ड स्तर पर आयोजित शिविरों में नई योजना यथा अबुआ आवास योजना, बिरसा सिंचाई कूप योजना, सामुदायिक और व्यक्तिगत वनपट्टा से संबंधित मामले, गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त जाति, आय, जन्म, मृत्यु, दिव्यांगता प्रमाण पत्र में जरूरी संशोधन, भूमि से जुड़े मामले, आयुष्मान कार्ड, आम जनों के सामाजिक-आर्थिक बुनियादी जरूरतों से जुड़े मामले, सर्वजन पेंशन योजना, सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, किसान क्रेडिट कार्ड योजना, मुख्यमंत्री पशुधन योजना, श्रम विभाग अंतर्गत श्रमाधान पोर्टल पर प्रवासी श्रमिकों का पंजीकरण, राजस्व अभिलेखों में संशोधन- परिमार्जन, आधार और राशन कार्ड में संशोधन, बिजली बिल से संबधित शिकायत का निवारण समेत अन्य कार्य का निष्पादन किया जाएगा। कुछ मामलों में उपरोक्त योजना के तहत आवेदन लेकर त्वरित करवाई की जा रही है। जिसका समाधान एक सप्ताह के अंदर करने का प्रयास किया जाएगा। आज पूरे राज्य में 20 लाख राशन कार्ड लाभुकों को हमारी सरकार ने उपलब्ध कराया है। इस गठबंधन सरकार ने ऐसी व्यवस्था किया है की सरकारी पदाधिकारी सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का पोटली बना कर जनता के द्वार तक जाएंगे और अंतिम व्यक्ति को लाभान्वित कर समाज की मुख्य धारा में जोड़ा जा रहा, अभी हमारे द्वारा सभी पंचायतों में पेयजल हेतु 10 – 10 (दस दस) चापाकल दिया जाएगा। मनुष्य को जीवन जीने के लिए रोटी कपड़ा एवं मकान की आवश्कता होती है जिसके लिए अबुआ आवास योजना के तहत घर एवं तन ढकने के लिए धोती साड़ी योजना के तहत धोती साड़ी एवं पोषाहार भोजन के लिए चावल के साथ साथ दाल भी उपलब्ध कराया जा रहा है। सर्वजन पेंशन योजना के तहत भी जरूरतमंदों को लाभ दिया जा रहा है। शिक्षा के क्षेत्र में सावित्रीबाई फुले समृद्धि योजना, शिक्षित लोगो के लिए मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत लोन,इसके साथ साथ संस्कृति को बचाने के लिए विधायक निधि से सभी ग्राम में अखड़ा का निर्माण हमने लोहरदगा क्षेत्र में किया। इसी लोहरदगा मॉडल के आधार पर झारखंड सरकार पूरे क्षेत्र में अखड़ा का निर्माण करेगी, पारंपरिक वाद्ययंत्रों के संरक्षण, महत्व को बढ़ाने के लिए मांदर एवं नगाड़ा का वितरण भी किया जा रहा। झारखंड सरकार की कल्याणकारी योजना के तहत सरकार आपके द्वार तक आई है और सभी समस्याओं का समाधान ऑन द स्पॉट किया जा रहा है जो लोग सक्षम नहीं हैं उनके लिए हेल्प डेस्क लगाया गया है। “आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम का तीसरा चरण के माध्यम से झारखंड के सभी पंचायत तक सरकार की योजनाएं सीधे-सीधे पहुंच रही है और सरकारी सुविधा, जिला ऑफिस एवं ब्लॉक ऑफिस जाकर मिलती थी। वह हमें अपने गांव घर के पास ही उपलब्ध हो रहा है। यह वर्तमान गठबंधन सरकार की बहुमुखी सोच है। जिससे राज्य में विकास कार्य तेजी से हो रहा है और सभी समस्याओं का समाधान हो रहा है। इस मौके पर परिसंपतियो का वितरण लाभुकों के बीच किया गया। मौके पर रोहित प्रियदर्शी उरांव, डोमना उरांव, जुगल भगत, उमेशनाथ तिवारी, राजमुनी उरांव, बरिया देवी, विशाल डुंगडुंग,धनेश्वरी उरांव, असलम अंसारी, जमील अंसारी, विजय उरांव, सुशील उरांव, काले उरांव, सोमनाथ उरांव, अनीता पन्ना, बालमुनी कुजूर, राजमुनि कुमारी, खुर्सिद अंसारी, हसबुल खान आदि उपस्थित थे।
