Kamesh Thakur
रांची: रांची के मोराबादी मैदान से राज्य भर के हजारों की संख्या में पारा शिक्षक समान शिक्षा समान वेतनमान की मांग को लेकर शनिवार को मुख्यमंत्री आवास को घेरने निकले थे। हजारों की संख्या में पारा शिक्षक मोरहाबादी मैदान से निकलकर फुटबॉल स्टेडियम होते हुए सीएम आवास की तरफ आगे बढ़ने का प्रयास कर रहे थे। हैं। कुछ शिक्षकों को बैरिकेडिंग कर मोरहाबादी मैदान के पास ही रोक दिया गया है। वहीं काफी संख्या में पारा शिक्षक सीएम आवास के बाहर पहुंच गये हैं। पारा शिक्षकों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया है। इस लाठीचार्ज में सिंटू सिंह समेत छह पारा शिक्षक घायल हुए हैं। पारा शिक्षकों पर आंसू गैस के गोले भी छोड़े गये। मौके पर मौजूद पारा शिक्षकों के नेता संजय दुबे ने कहा कि यह अनिश्चितकालीन प्रदर्शन है। वहीं प्रदर्शनकारी शिक्षकों ने कहा कि 20 सालों से ग्रामीण क्षेत्रों में पढ़ा रहे हैं। लेकिन पारा शिक्षकों के साथ दोहरी नीति अपनायी जा रही है। सरकार से कई बार वेतनमान में बढ़ोतरी की मांग की, लेकिन सरकार ने उनकी मांगों को अनसुना कर दिया।