इनमोसा की बैठक में सदस्यता शुल्क सहित विभिन्न मुद्दों पर की चर्चा

360° Ek Sandesh Live Politics

एक आदमी को दो पद दिये जाने का किया विरोध, निष्पक्ष चुनाव करने की हुई मांग
भुरकुंडा (रामगढ़):
भुरकुंडा इनमोसा भवन में शुक्रवार को बैठक का आयोजन किया गया। इसका अध्यक्षता दिनकर सिंह और संचालक प्रभाष दास ने किया। बैठक में सदस्यता शुल्क सहित बरका-सयाल एरिया का चुनाव जो कि पिछले 10 से 15 साल से अब तक नहीं हुआ है इस पर चर्चा की गई। कहा गया कि बरका-सयाल एरिया के पद को हमेशा नॉमिनेट बंद कमरा में किया गया है जिसका विरोध पूरे बरका-सयाल एरिया के सभी परियोजनाओं में हो रहा है। बैठक में लोगों ने एक स्वर में कहा कि एक आदमी को एक ही पद दिया जाए। यहां एरिया के कुछ ऐसे पदाधिकारी नॉमिनेट हुए हैं जो कि यूनियन के भी पदाधिकारी हैं और इनमोसा के भी पदाधिकारी नियुक्त कर दिये गये हैं, जो की सरासर गलत है। इसका विरोध सभी माइनिंग स्टाफ कर रहे हैं। कहा गया कि मेंबरशिप की बात की जाए तो यहां के लोगों ने हमेशा से सदस्यता शुल्क दिया है और आगे भी देते रहेंगे। लेकिन कितने कहने के बावजूद यहां के पदाधिकारी का निष्पक्ष रूप से चुनाव नहीं कर पा रहे हैं। सभी लोगों ने यह भी मांग की है कि बरका-सयाल एरिया के जितने भी माइनिंग स्टाफ हैं, एरिया के चुनाव में सभी लोग अपना-अपना मताधिकार का प्रयोग करेंगे। किसी तरह की कोई पाबंदी नहीं रहेगी। बताया गया कि इनमोसा के उच्च अधिकारियों से इस विषय की जानकारी दी गई। वहां से आश्वासन मिला है कि बरका-सयाल एरिया का निष्पक्ष रूप से चुनाव कराया जाएगा। धन्यवाद ज्ञापन भुरकुंडा शाखा अध्यक्ष संजीव कुमार दुबे ने किया। बैठक में शशि भूषण सिंह, पप्पू सिंह, अजीत सिन्हा, आनंद हेमब्रम, नारायण साहू. राज किशोर यादव, अनिल कुमार राय, अनिल पासवान, रामानुज प्रसाद, दूधेश्वर महतो, हरिहर टुडू, संदीप टोप्पो, विजय राम, मनोज कुमार सिंह, मनोज कुमार राम आदि उपस्थित थें।