Kamesh Thakur
रांची: हिंदपीढ़ी थाना क्षेत्र के इमली चौक के महाबीर मंदिर के समीप दो गुटों में मारपीट मामले में सोमवार को चार अभियुक्तो को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों में करण,गोलू, रितिक और बरखा शामिल है।
आापको बताते चले कि हिन्दपीढ़ी थाना के इमली चौक के समीप मंदिर के पास हर्षित प्रसाद अपने दोस्तों के साथ सोमवार की रात बैठा हुआ था। इसी बीच कुछ युवक आकर उसके साथ गाली-गलोज करने लगे। जिसमे दोनों पक्षों में मारपीट हुई। मारपीट के दौरान दोनों पक्षों के युवकों को चोट लगी।
एक पक्ष से अब्दुल्ला हसनैन ने मंगलवार को चार नामजद और दो अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया है। दूसरे गुट से डेली मार्केट निवासी हर्षित प्रसाद ने अब्दुल्ला हसनैन के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है। पुलिस एक पक्ष से चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोए ने बताया कि मारपीट को लेकर दोनों पक्षों की ओर से एफआईआर दर्ज किया गया है। एक पक्ष के चार लोगों करण, गोलू, रितिक और बरखा को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। वही दूसरे पक्ष के घायल अब्दुल्ला हसनैन से पुुलिस पूछताछ कर रही है।