भोजन की तलाश में हाथी पहुंचे गांव

360° Ek Sandesh Live

Eksandesh Desk

सिल्ली: सिल्ली थाना क्षेत्र अंतर्गत सिल्ली रेंज के मुरहू गांव में जंगली हाथी ने सोमवार की रात महिपाल महतो का घर को क्षति पहुंचाया गया। इन दिनों सिल्ली रेंज के फूलटाड , टुंकू , दोवाडू पहाड़ , मुरहू गांव जंगली हाथी से प्रभावित है। मिली जानकारी के अनुसार यहां पर बीते रात 10 से 12 हाथियों का दल देखा गया था। यह हाथी भोजन के तलाश में जंगल से भटक कर गांव में घुस आते हैं।