धनबाद: सोमवार को श्री श्याम भक्त मंडल, हीरापुर, धनबाद के प्रेस वार्ता में अध्यक्ष रितेश शर्मा ने जानकारी दी की आगामी 29 अक्टूबर को गोल्फ ग्राउंड में श्री श्याम गुणगान महोत्सव का आयोजन श्याम भक्त मंडल हीरापुर के द्वारा होना निश्चित हुआ है। महोत्सव में श्याम जगत के भजन सम्राट चंडीगढ़ के कन्हैया मित्तल और श्याम जगत के और भी बहुत कलाकार पधार रहे हैं जो भक्तों को श्याम प्रेम में झुमाएंगे। प्रेस वार्ता में अध्यक्ष रितेश शर्मा, उपाध्यक्ष विजय अग्रवाल एवं विजय, मिट्ठू सरिया,सचिव मनोज खेमका, सह सचिव मोहित अग्रवाल एवं राघव अग्रवाल, आशीष जिंदल अजय अग्रवाल,विकास अग्रवाल सहित श्री श्याम भक्त मंडल के अन्य सदस्य उपस्थित थे।